Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyderabad Building Collapses: हैदराबाद में बड़ा हादसा, बिल्डिंग की दीवार गिरी; तीन मजदूरों की दबकर मौत

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 04:06 PM (IST)

    हैदराबाद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन कॉमर्शियल बिल्डिंग के तहखाने में खुदाई कर रहे तीन मजदूरों पर दीवार गिर गई। मजदूर उसके ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना में एक मजदूर जख्मी भी हो गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, हैदराबाद। हैदराबाद में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की दबकर मौत हो गई। इस घटना में एक मजदूर जख्मी भी हो गया है।

    खुदाई के वक्त हादसा

    हादसा उस वक्त हुआ, जब मजदूर निर्माणाधीन कॉमर्शियल बिल्डिंग के तहखाने में खुदाई कर रहे थे। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि दीवार का एक हिस्सा उनके ऊपर गिर गया। इसके मलबे में मजदूर फंस गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलबी नगर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

    हैदराबाद में कई हादसे

    हैदराबाद में बीते कुछ समय में ऐसे कई मामले सामने आए हैं। तीन दिन पहले पुराने शहर में किशन बाग एक्स रोड पर रविवार तड़के एक इमारत के तहखाने में आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि उसका धुआं ऊपर के फ्लोर पर पहुंच रहा था।

    सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस और दमकल की 5 गाड़ियां पहुंचीं। किशन बाग पार्षद भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया गया। बिल्डिंग के लोगों को बाहर निकाला गया और किसी तरह दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।

    जब झुक गई थी बिल्डिंग

    अभी कुछ महीने पहले हैदराबाद के बेहद पॉश इलाके में अचानक एक बिल्डिंग हिलने लगी। इसके बाद बिल्डिंग एक तरफ झुक गई। यह देख लोगों के हाथ-पांव फूल गए। मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई।

    अधिकारियों ने बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद बिल्डिंग को गिराने का काम शुरू किया गया। जांच के बाद पुलिस ने अवैध निर्माण के लिए पड़ोस की बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें: चेरलापल्ली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद