हैदराबाद: चेरलापल्ली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित चेरलापल्ली औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक फैक्ट्री में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित चेरलापल्ली औद्योगिक क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। ये आग केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार शाम लगी। इस आग के कारण आसपास में अफरातफरी का माहौल बन गया।
आग लगने की जानकारी होते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई। मौके पर अधिकारी भी पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं।
घटना का वीडियो आया सामने
एक अधिकारी ने इसको लेकर कहा कि घटना के मद्देनजर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की भीषण लपटें दो किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं। इस भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही आग की लपटें नजर आ रही थीं। घटना के दृश्यों में फैक्ट्री के कर्मचारी भागते हुए दिखाई दे रहे थे। आग काफी तेजी से फैलती नजर आई। किस वजह से फैक्ट्री में ये आग लगी इसके कारण अभी सामने नहीं आए हैं। वहीं, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अभी तक कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।
VIDEO | Telangana: Fire breaks out at a chemical factory in Hyderabad's Cherlapalli. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2025
(Source: Third Party)#Telangana #Hyderabad pic.twitter.com/k1p8JRgF1k

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।