Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हैदराबाद को दहलाने की साजिश नाकाम, ISIS से जुड़े दो शख्स गिरफ्तार; बम बनाने का सामान बरामद

    Updated: Mon, 19 May 2025 09:19 AM (IST)

    हैदराबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। ISIS से जुड़े 2 आतंकी हैदराबाद में बड़े बम ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए आंध्र प्रदेश और हैदराबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने एक आरोपी को विजयनगरम और दूसरे आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास बम बनाने का सामान भी मिला है।

    Hero Image
    हैदराबाद में बम धमाके की कोशिश नाकाम। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। ऑपरेशन सिंदूर के बाद न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि आतंक के आका भी बौखलाए हुए हैं। भारत में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी राज्यों की पुलिस को एक्सट्रा अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। पिछले दिनों यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब हैदराबाद पुलिस ने 2 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार, 29 साल के सुराज उर्र रहमान और 28 वर्षी सईद समीर हैदराबाद में बम ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को शक है कि दोनों सऊदी अरब स्थित ISIS के संपर्क में हैं।

    यह भी पढ़ें- एअर इंडिया की फ्लाइट के यात्रियों की हुई फजीहत, दिल्ली से पटना जाने वाले विमान का AC खराब; पसीना पोंछते दिखे लोग

    पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

    पुलिस ने दोनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया है। इसके लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने पहले रहमान को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस की पूछताछ में रहमान ने सारा सच उगल दिया और सईद समीर का भी नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने समीर को हैदराबाद से हिरासत में लिया।

    बम बनाने का सामान बरामद

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार रहमान और सईद के पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। दोनों के घर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर बरामद किया गया है, जिनका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

    6 खुफिया एजेंट्स भी हुए थे गिरफ्तार

    बता दें कि इससे पहले पुलिस ने देश के अलग-अलग कोनों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस लिस्ट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। सभी पर ISIS के खुफिया एजेंट होने का आरोप है। खासकर ज्योति पर आरोप है कि ISIS के खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थीं और भारत की कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहीं थीं।

    यह भी पढ़ें- Video: किसान की बेबसी देख शिवराज सिंह ने फोन पर की बात, कहा- नुकसान की होगी भरपाई