MP News: चार बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, परेशान पति ने थाने पहुंचकर कहा- इसकी प्रेमी से शादी करा दो
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी के साथ शादी करवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई। पत्नी के अवैध संबंध उत्तर प्रदेश के राजेश कुमार वर्मा से थे और विरोध करने पर वह पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देती थी। पति ने बताया कि उसकी पत्नी खुलेआम प्रेमी से मिलती थी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चार बच्चों की मां को इश्क का बुखार ऐसा चढ़ा कि परेशान होकर पति ने खुद ही पत्नी की शादी प्रेमी से कराने के लिए कोतवाली पहुंचकर अर्जी दी है।
दरअसल, चार बच्चों की मां अपने प्रेमी से खुलेआम मिलने-जुलने लगी थी, पति के विरोध पर वह पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी देती थी। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का उत्तर प्रदेश के निवासी राजेश कुमार वर्मा से अवैध संबंध है।
पीड़ित पति ने बताई पूरी घटना
पीड़ित पति ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर जाता है तो राजेश घर पहुंच जाता है। कई बार समझाने के बाद भी पत्नी अपने रिश्ते से पीछे हटने को तैयार नहीं है। विरोध करने पर दोनों मिलकर उसे और बच्चों को धमकाते हैं। पति ने बताया कि उसकी शादी 2008 में सोनभद्र में हुई थी। उसका एक बेटा और तीन बेटियां हैं।
पति का कहना है कि करीब 10 साल पहले वह पत्नी को लेकर बैढ़न आया और निजी पावर प्लांट में काम करने लगा। करीब चार साल पहले पत्नी के संबंधों का पता चला। विरोध करने पर पत्नी उससे झगड़ने लगी और बच्चों तक को धमकाने लगी।
बेटे के साथ की मारपीट
पति ने बताया कि हाल ही में उसके बेटे ने फोन कर बताया कि राजेश मां के साथ घर में था और दोनों साथ सोए थे। आपत्ति जताने पर राजेश ने बेटे के साथ मारपीट भी की। इसके बाद पत्नी और राजेश घर छोड़कर चले गए। जब पति ने रास्ते में रोका तो पत्नी उल्टा उस पर ही चिल्लाने लगी।
जांच है जारी
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया। कोतवाली प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि पति ने आवेदन दिया है। पत्नी और उसका प्रेमी दोनों ही बालिग हैं। मामले की जांच की जा रही है और जो भी विधिसंगत कार्रवाई होगी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।