Top News 26 April 2023: 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर जारी होगा सौ रुपये का सिक्का, पढ़ें आज की प्रमुख खबरें
Top News 26 April 2023 महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस सक्रिय है। आइए जानते हैं शाम की प्रमुख खबरों में क्या कुछ है खास- ( जागरण- ग्राफिक्स)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। बुधवार को देश और दुनिया में कई ऐसी घटनाएं घटी जिसने सुर्खियां बटोरी। आइए आज दिन-भर 05 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं। महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। शिवेसना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि एकनाथ शिंदे सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है। वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
1- शरद पवार ने अजीत पवार के पोस्टर और मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं पर दिया बयान
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। शिवेसना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने हाल ही में कहा था कि एकनाथ शिंदे सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान है। राज्य की शिंदे सरकार जाएगी और राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होंगे। वहीं, इसी बीच संजय राउत के दावे को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
2- अतीक की कब्र पर पहुंच सकती है शाइस्ता
उमेश पाल हत्याकांड के बाद 2 महीने से फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी के बीच सादे कपड़े में पुलिसकर्मियों को कसारी मसारी कब्रिस्तान में भी सक्रिय किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
3- प्रकाश सिंह बादल को चंडीगढ़ में PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम के साथ मनोहर लाल खट्टर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के मुख्य दफ्तर सेक्टर 28 चंडीगढ़ में रखा गया है। बादल के पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर-
4- धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ' मांड्या रैली में बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कर्नाटक दौरे पर हैं। वह विधानसभा चुनावों से पहले वह मांड्या में रोड शो करेंगे, बसवाना बगेवाड़ी में एक रैली करेंगे और साथ ही विजयपुर के इंडी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर-
5- 100वें एपिसोड पर जारी होगा सौ रुपये का सिक्का
आने वाली 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के कार्यक्रम 'मन की बात' का 100 वां एपिसोड रेडियो पर प्रसारित किया जाएगा। इस खास उपलब्धि पर सरकार की ओर से 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के पर माइक्रोफोन के साथ 'मन की बात 100' लिखा होगा और ये चार धातुओं से मिलकर बना होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।