Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ था क्रैश? पैनल ने रिपोर्ट में किया खुलासा

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:45 PM (IST)

    8 दिसंबर 2021 को तत्कालीन सीडीएस का हेलिकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी के साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी। जनरल बिपिन रावत की की मौत के तीन साल बाद कल लोकसभा में पेश की गई रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 दिसंबर 2021 को हुई Mi-17 दुर्घटना मानवीय भूल (एयरक्रू) के कारण हुई।

    Hero Image
    पूर्व सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे हुआ था क्रैश? (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की की मौत के तीन साल बाद कल लोकसभा में पेश की गई रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि 8 दिसंबर, 2021 को हुई Mi-17 दुर्घटना मानवीय भूल (एयरक्रू) के कारण हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस दुर्घटना में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

    रिपोर्ट में क्या जानकारी आई सामने

    बता दें कि लोकसभा की स्थायी समिति की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2017 से 2022 तक 'तेरहवीं रक्षा अवधि योजना' के दौरान कुल 34 IAF दुर्घटनाएं हुईं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान कुल नौ दुर्घटनाएं हुईं और 8 दिसंबर, 2021 को हुई दुर्घटना "मानवीय भूल (एयरक्रू)" के कारण हुई। इस दुर्घटना में जनरल रावत की मौत हुई थी।

    इस मामले में रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट से पता चलता है कि उस दिन हुई ये दुर्घटना "मानवीय त्रुटि" के कारण हुई थी। इस घटना के बाद जांच कर रहे अधिकारियों नें प्रारंभिक तौर पर कहा था कि घाटी में मौसम की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन के कारण बादलों में प्रवेश करने के कारण दुर्घटना हुई। इससे पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ, जिसके परिणामस्वरूप नियंत्रित उड़ान (CFIT) हुई।

    क्या हुआ था 8 दिसंबर को?

    गौरतलब है कि 08 दिसंबर 2021 को जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सशस्त्र बल कर्मियों को लेकर एमआई-17 वी5 विमान तमिलनाडु के कोयंबटूर के सुलूर वायुसेना अड्डे से वेलिंगटन के रक्षा स्टाफ सेवा महाविद्यालयों के लिए उड़ा, लेकिन लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही यह पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सशस्त्र बलों की मौत हो गई थी। इस घटना में 11 लोगों की तुरंत मौत हो गई थी, वहीं, शौर्य चक्र पुरस्कार विजेता ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति थे, लेकिन एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

    यह भी पढ़ें: मुंबई फेरी दुर्घटना: व्यस्त समुद्री क्षेत्र में नौसेना के ट्रायल पर सवाल, इधर बोटिंग के लिए बदले नियम