Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu 'दूसरी जाति में अपनी बहन का प्यार...', प्रेमिका के भाई ने प्रेमी को दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 05:30 AM (IST)

    तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में झूठी शान के लिए हत्या का मामला सामने आया है। पलायमकोट्टई इलाके में 26 वर्षीय दलित आइटी पेशेवर कविन कुमार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप उसकी प्रेमिका के छोटे भाई पर है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिवार ने युवती के माता-पिता पर भी अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    तिरुनेलवेली जिले में झूठी शान के लिए हत्या का एक मामला सामने आया है। (फोटो सोर्स: जागरण)

    आईएएनएस,चेन्नई। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में झूठी शान के लिए हत्या का एक मामला सामने आया है। पलायमकोट्टई इलाके 26 वर्षीय दलित आइटी पेशेवर की दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई। कविन कुमार की हत्या उसकी प्रेमिका के छोटे भाई ने की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    प्रेमिका के भाई को किया गया गिरफ्तार

    सीसीटीवी फुटेज और प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतक की प्रेमिका के भाई सुरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक के परिवार ने युवती के माता-पिता पर अपराध में शामिल होने का आरोप लगाया है।

    युवती के माता-पित दोनों ही पुलिस अधिकारी हैं। दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच तक उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। कविन कुमार चेन्नई में एक प्राइवेट आइटी फर्म में काम करते थे। हाल ही में, वह अपने गृहनगर लौटे थे।

    स्थानीय लोगों के अनुसार, वर्षों पहले अपने गांव के पास एक स्कूल में पढ़ते समय उनकी मुलाकात एक सहपाठी से हुई और उन्हें उससे प्यार हो गया। युवती राज्य पुलिस की मणिमुथारू बटालियन में सबइंस्पेक्टर सरवनन और कृष्णकुमारी की बेटी है। परिवार वर्तमान में पलायमकोट्टई के केटीसी नगर में रहता है।

    यह भी पढ़ें- 'I Love You कहना यौन उत्पीड़न नहीं, जब तक कि...', ये बोलते हुए छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने आरोपी को कर दिया बरी