Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hizb ut-Tahrir पर NIA का बड़ा एक्शन, 11 जगहों पर चल रही छापेमारी; इस्लामिक राष्ट्र बनाने का सपना देखता है संगठन

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 24 Sep 2024 11:42 AM (IST)

    Hizb ut-Tahrir Organization आतंकी साजिश मामले में तमिलनाडु भर में हिज्ब-उत-तहरीर के 11 ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है। एनआईए ने हिज्ब उत-तहरीर संगठन से जुड़े लोगों के घरों पर तलाशी ली। चेन्नई पुलिस विभाग में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर में लोगों की भर्ती करने का मामला दर्ज किया गया। यह संगठन युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनसे देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करती है।

    Hero Image
    Hizb ut-Tahrir Organization: एनआईए ने हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, चेन्नई। दुनियाभर के कई देशों में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (Hizb ut-Tahrir Organization) के खिलाफ आज (24 सितंबर) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की।  आतंकी साजिश मामले में तमिलनाडु भर में हिज्ब-उत-तहरीर के 11 ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआईए ने हिज्ब उत-तहरीर संगठन से जुड़े लोगों के घरों पर तलाशी ली। चेन्नई पुलिस विभाग में प्रतिबंधित संगठन हिज्ब उत-तहरीर में लोगों की भर्ती करने का मामला दर्ज किया गया।

    क्या करता है संगठन?

    इस संगठन पर लोगों का ब्रेनवाश करने का आरोप है। संगठन युवाओं का ब्रेनवॉश कर उनसे देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करती है।

    यह संगठन युवाओं को जिहाद के लिए तैयार करती है। वहीं आतंकियों को जैविक हथियार बनाने की भी ट्रेनिंग देता है। इससे पहले मध्य प्रदेश में हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: बठिंडा में शिअद कार्यकर्ता के घर NIA की छापेमारी, जानिए क्या है मामला?