Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hindi News Today: PM मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद, प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रतिनिधि मंडल जाएगा अयोध्या

    Updated: Thu, 18 Jan 2024 08:00 AM (IST)

    Todays Hindi News में पढ़िए वो खबरें जिस पर आज रहेगी देश-दुनिया की नजरें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। वहीं रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को रामनगरी में रहेगा। यहां एक नजर में पढ़िए आज देश और दुनिया में क्या- क्या हैं बड़े इवेंट्स।

    Hero Image
    Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

    Breakfast With News में पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
    • रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को रामनगरी में रहेगा। इस दल में पीएमओ के अधिकारियों के साथ एसपीजी के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे।
    • प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रामनगरी को जोड़ने वाले पांचों प्रमुख मार्गों पर 200 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आज से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री के 14 जनवरी को 50 ई-बसों को फ्लैग ऑफ करने के तीसरे दिन बुधवार को 50 और ई-बसें अयोध्या धाम बस स्टेशन पहुंच गईं हैं।

    इन खबरों पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी; उससे पहले आज का राशिफल, मौसम और हमारा संपादकीय आलेख यहां पढ़ें:

    उत्तर भारत में बढ़ रही ठंड

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कई दिनों से पूरे उत्तर भारत में कहर ढा रहा कोहरा बुधवार सुबह कुछ कम हुआ, लेकिन ठंड में कोई खास कमी महसूस नहीं हुई। पंजाब के नवांशहर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी में जरूर न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- Weather Update: उत्तर भारत में कोहरे का कहर... ठिठुरन भी बरकरार, यूपी में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

    PM मोदी को लेकर स्मृति ईरानी ने कही ये बात

    केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मंत्री स्मृति इरानी ने बुधवार को कहा कि वैश्विक नेता भी इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस साल होने वाले आम चुनाव के बाद सत्ता में लौटेंगे। उन्हें पीएम मोदी द्वारा लाई गई नीतियों और सामाजिक क्षेत्र में किए गए सुधारों के जारी रहने की उम्मीद है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- 'वैश्विक नेता भी मानते हैं कि मोदी सत्ता में लौटेंगे', स्मृति इरानी बोलीं- भारत की क्षमताओं को लेकर विश्व आश्वस्त

    भारत ने लगाए पाकिस्तान पर आरोप

    विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नाम) के सदस्य देशों से कहा है कि पाकिस्तान, भारत के विरुद्ध झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए इस मंच का खुलेआम दुरुपयोग कर रहा है।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- 'NAM के मंच का भारत के विरुद्ध इस्तेमाल कर रहा पाकिस्तान', देश के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप अस्वीकार्य

    अमेरिका ने फिर किया हाउती विद्रोहियों पर हमला

    अमेरिकी सेना की हाउती विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को एक बार अमेरिकी सैन्य बलों ने यमन में हाउती विद्रोहियों के ठिकानों को मिसाइलें दाग कर निशाना बनाया।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- अमेरिका ने एक बार फिर हाउती विद्रोहियों के ठिकानों को बनाया निशाना, दागीं मिसाइलें; कहा- जारी रहेगी सैन्य कार्रवाई

    सहारा के डेढ़ करोड़ निवेशकों का हुआ निबंधन

    केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों के डेढ़ करोड़ निवेशकों का निबंधन हो चुका है। इनमें ढाई लाख लोगों के 241 करोड़ रुपये वापस भी मिल गए हैं।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- 'सहारा के डेढ़ करोड़ निवेशकों ने कराया निबंधन', अमित शाह बोले- सहकारिता क्षेत्र में नए युग की शुरुआत हुई

    रुका हुआ धन प्राप्त होगा, पढ़ें अपना राशिफल

    ज्योतिषियों की मानें तो गुरुवार, 18 जनवरी का दिन राशि चक्र की सभी राशियों के लिए खास रहने वाला है। चंद्र देव आज राशि परिवर्तन कर चुके हैं। वर्तमान समय में चंद्र देव मेष राशि में विराजमान हैं। साथ ही शुक्र देव भी राशि परिवर्तन करेंगे।

    यहां पढ़ें पूरी खबर- Aaj Ka Rashifal 18 Jan 2024: रुका हुआ धन प्राप्त होगा, यात्रा में सावधानी बरतें, विवाद खत्म होगा, पढ़ें राशिफल