Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने को मैं तैयार हूं', ऐसा क्यों बोले असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ?

    Updated: Sun, 01 Dec 2024 01:46 PM (IST)

    असम में गोमांस पर बैन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    CM हिमंत बिस्वा सरमा ने गोमांस पर बैन को लेकर दिया बयान (फाइल फोटो)

    पीटीआई, गुवाहाटी। असम में गोमांस पर बैन लगाने को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, असम में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं, अगर राज्य कांग्रेस प्रमुख बुपेन कुमार बोरा उन्हें पत्र लिखकर ऐसी मांग करें। उनका ये बयान कांग्रेस के आरोप के बाद आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने लगातार पांच बार कांग्रेस के नियंत्रण में रहे मुस्लिम बहुल समागुरी को जीतने के लिए गोमांस बांटा, सरमा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विपक्षी दल ने इस मामले को उठाया।

    सामागुरी में हार को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

    शनिवार को यहां पार्टी की एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "सामागुरी 25 साल तक कांग्रेस के साथ थी। सामागुरी जैसी सीट पर कांग्रेस का 27,000 वोटों से हारना उसके इतिहास की सबसे बड़ी शर्म की बात है। यह भाजपा की जीत से ज्यादा कांग्रेस की हार है।"

    वहीं सीएम ने सांसद के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'पिछले महीने हुए उपचुनाव में भाजपा के डिप्लू रंजन सरमा ने पार्टी सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे और कांग्रेस के तंजील को 24,501 वोटों से हराया था। लेकिन दुख के बीच, रकीबुल हुसैन ने एक अच्छी बात कही कि गोमांस खाना गलत है, है ना? उन्होंने कहा कि मतदाताओं को गोमांस की पेशकश करके कांग्रेस-भाजपा द्वारा चुनाव जीतना गलत था।'

    'क्या गोमांस का इस्तेमाल कर चुनाव जीत रही थी'

    हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, मैं जानना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस मतदाताओं को गोमांस की पेशकश करके सामागुरी को जीत रही थी। वह सामागुरी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। क्या इसका मतलब यह है कि गोमांस की पेशकश करके सामागुरी को जीता जा सकता है?

    सीएम ने आगे कहा कि वह हुसैन के बयान की पृष्ठभूमि में गोमांस पर अपने रुख के बारे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लिखेंगे। तो, मैं भूपेन बोरा को लिखूंगा और उनसे पूछूंगा कि क्या वह भी रकीबुल हुसैन की तरह गोमांस पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हैं, और मुझे बताएं।

    अगली विधानसभा में गोमांस पर प्रतिबंध लगाऊंगा-सरमा

    उन्होंने आगे कहा, मैं अगली विधानसभा में (तदनुसार) गोमांस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाऊंगा। फिर बीजेपी, एजीपी, सीपीएम, कोई नहीं पेशकश करने में सक्षम होंगे, और हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सभी को गोमांस खाना बंद कर देना चाहिए, और सभी समस्याएं हल हो जाएंगी।

    सरमा ने जोर देकर कहा, "मुझे खुशी है कि रकीबुल हुसैन ने यह बयान दिया है क्योंकि कम से कम एक कदम उठाया गया है। अब, दूसरा कदम भूपेन बोरा को उठाना चाहिए।"

    यह भी पढ़ें: बीफ ले जाने के शक में चलती ट्रेन में बुजुर्ग को पीटा, आरोपी को लेकर कोर्ट ने क्या कहा?