Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanatana Dharma Row: सनातन पर टिप्पणी मामले में उदयनिधि के खिलाफ याचिका पर हाई कोर्ट का फैसला सुरक्षित

    सनातन धर्म विरोधी बैठक में भाग लेने और आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ दायर को वारंटो (अधिकार पृच्छा) याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने गुरुवार को आदेश सुरक्षित रख लिया। अधिकार पृच्छा याचिका के माध्यम से अदालत से यह प्रश्न पूछने का अनुरोध किया जाता है कि किसी व्यक्ति ने कोई काम या वक्तव्य किस अधिकार के तहत दिया?

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    द्रमुक सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (फाइल फोटो)

    पीटीआई, चेन्नई। सनातन धर्म विरोधी बैठक में भाग लेने और आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में द्रमुक सरकार के मंत्रियों उदयनिधि स्टालिन और पीके शेखर बाबू और पार्टी सांसद ए. राजा के खिलाफ दायर 'को वारंटो' (अधिकार पृच्छा) याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने गुरुवार को आदेश सुरक्षित रख लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याचिका में इन लोगों के सार्वजनिक पद पर बने रहने को भी चुनौती दी गई है। अधिकार पृच्छा याचिका के माध्यम से अदालत से यह प्रश्न पूछने का अनुरोध किया जाता है कि किसी व्यक्ति ने कोई काम या वक्तव्य किस अधिकार के तहत दिया?

    यह भी पढ़ें: सनातन धर्म के विरुद्ध बसपा का भी 'मौन मिशन', वेबसाइट पर अपलोड है हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करती पुस्तक

    यह भी पढ़ें: 'विभाजनकारी टिप्पणियों के खतरे को समझें सत्ता में बैठे लोग', सनातन धर्म के खिलाफ बयानों पर मद्रास HC की सख्त टिप्पणी

    जस्टिस अनीता सुमंत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद बिना कोई तारीख बताए आदेश सुरक्षित रखा। द्रमुक नेताओं पर सनातन धर्म विरोधी बैठक में भाग लेने और भाषण देने का आरोप लगाते हुए दक्षिणपंथी संगठन हिंदू मुन्नानी के पदाधिकारी टी. मनोहर और दो अन्य ने 'को वारंटो' याचिकाएं दायर की हैं।