Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के पांच हाई कोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, इन उच्च न्यायालयों के जजों का तबादला

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश के बाद पांच हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है। जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने। जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक जस्टिस आशुतोष कुमार को गौहाटी और जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया।

    Hero Image
    देश के पांच हाई कोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की तरफ से नामों की सिफारिश किए जाने के लगभग दो महीने बाद सोमवार को पांच हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई।

    इसके अलावा राजस्थान, त्रिपुरा, झारखंड और मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला भी किया गया। कानून मंत्रालय की अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह अभी तक उस कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक हाई कोर्ट को मिला मुख्य न्यायाधीश

    दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस विभु बाखरू को कर्नाटक हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। पटना हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आशुतोष कुमार अब गौहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। इसी प्रकार पटना हाई कोर्ट के जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली इसी कोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए हैं।

    हिमाचल HC के जज को बनाया गया झारखंड का मुख्य न्यायाधीश

    हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान अब झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 मई को इनके नामों की सिफारिश की थी। इसके अलावा, जिन मुख्य न्यायाधीशों को तबादला किया गया है, उनमें जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान से मद्रास हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है।

    जस्टिस अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा से तेलंगाना हाई कोर्ट भेजा गया है। जस्टिस एमआर रामचंद्र राव को झारखंड से त्रिपुरा हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है। जबकि जस्टिस केआर श्रीराम को मद्रास से राजस्थान हाई कोर्ट स्थानांतरित किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड पर करें विचार', मतदाता सूची रिवीजन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या-क्या कहा?

    यह भी पढ़ें- 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- आपत्ति है तो हाईकोर्ट जाएं

    comedy show banner
    comedy show banner