Hermes 900 Starliner Drones: हेरॉन मार्क-2 के बाद हर्मीस-900 ड्रोन बनेगा भारतीय सेना का हिस्सा, आर्मी के लिए गेम चेंजर होगा साबित
Hermes 900 Starliner Drones News Update हाल ही में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन भारतीय वायुसेना का हिस्सा बना था। अब इसके बाद एक और ड्रोन भारतीय सेना में शामिल ...और पढ़ें

एएनआई, नई दिल्ली। हाल ही में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन भारतीय वायुसेना का हिस्सा बना था। अब इसके बाद एक और ड्रोन भारतीय सेना में शामिल होने जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हेरॉन मार्क-2 ड्रोन के बाद हर्मीस-900 ड्रोन भारतीय सेना से शामिल होने वाला है। इस ड्रोन के शामिल होने से भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी।
भारतीय सेना की निगरानी क्षमता को और मिलेगा बढ़ावा
सेना के सूत्रों ने कहा कि हेरॉन मार्क-2 ड्रोन को शामिल करने और हर्मीस 900 स्टारलाइनर ड्रोन को शामिल करने की योजना से भारतीय सेना की निगरानी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
भारतीय सेना का हिस्सा बना है हेरॉन मार्क-2 ड्रोन
बता दें कि भारतीय सेना ने हाल ही में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन को शामिल किया है, जो स्ट्राइक क्षमताओं से लैस हो सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि आर्मी एविएशन में महिला अधिकारियों की भूमिका लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें- IndiGo: इंडिगो के 35 विमान नहीं भर पाएंगे उड़ान, इस वजह से एयरलाइन कंपनी ने लिया फैसला
आर्मी एविएशन में पायलट के रूप में सेवारत हैं दो महिला अधिकारी
उन्होंने कहा कि महिला अधिकारियों को पहली बार मई 2009 में आर्मी एविएशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्ट्रीम में शामिल किया गया था। इसके बाद महिला अधिकारियों को आर्मी एविएशन इकाइयों में इंजीनियरिंग अधिकारियों के रूप में तैनात किया गया था। वर्तमान में दो महिला अधिकारी पहले से ही आर्मी एविएशन में पायलट के रूप में सेवारत हैं और तीन प्रशिक्षण ले रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।