Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'UK में खुलेआम घूम रहे खालिस्तानी, पुलिस भी नहीं करती कार्रवाई' रेस्तरां मालिक हरमन सिंह कपूर का छलका दर्द

    यूके के लंदन में रेस्तरां चलाने वाले सिख हरमन सिंह कपूर (Harman Singh Kapoor) को खालिस्तानियों के खिलाफ वीडियो बनाने पर ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं। उनके साथ मारपीट की गई और उनके कार को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस मामले में हरमन सिंह का कहना है कि जो लोग मुझ पर हमला करने आए थे वे भी सिख थे। वे सिखों हिंदुओं और भारत को बदनाम कर रहे हैं।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 07 Oct 2023 11:18 AM (IST)
    Hero Image
    UK में खालिस्तानियों की मदद करती है पुलिस, शिकायत के बाद भी नहीं होती कार्रवाई: सिख रेस्तरां के मालिक

    एएनआई, नई दिल्ली। Harman Singh Kappor: यूनाइटेड किंगडम (यूके) की राजधानी लंदन में एक सिख रेस्तरां के मालिक हरमन सिंह कपूर की कार को पिछले दिनों खालिस्तान समर्थकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और उनके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। अब इस मामले में हरमन सिंह कपूर की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रिटेन में सक्रिय है खालिस्तानी आंदोलन'

    न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए हरमन सिंह कपूर ने कहा कि मैं 26 साल से यूके में रह रहा हूं। पिछले डेढ़ साल में ब्रिटेन में खालिस्तानी आंदोलन सक्रिय हो गया है। मैंने इस पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जो वायरल हो गया। अब नौ महीने से अधिक समय से मुझे धमकियां मिल रही हैं। मुझ पर हमले भी किए गए। धमकी देने वाले चाहते हैं कि मैं यह वीडियो हटा दूं और उनसे माफी मांग लूं, लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार कर दिया।

    'मुझे लगा लंदन में सुरक्षित हूं, लेकिन मैं गलत था'

    हरमन सिंह कपूर ने कहा कि मैं लंदन में रह रहा था तो मुझे लगा कि मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मैं गलत था। धमकी देने वालों ने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, ऑनलाइन धमकियां दी और 25 फरवरी 2023 को मुझ पर हमला किया।

    यह भी पढ़ें: भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका, फिर कार को घेरा; स्कॉटलैंड में खालिस्तानी समर्थकों की करतूत

    'मुझ पर हमला करने वाले सिख थे'

    सिख रेस्तरां के मालिक ने कहा कि जो लोग मुझ पर हमला करने आए थे, वे सिख थे। वे सिखों, हिंदुओं और भारत को बदनाम कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि यह लड़ाई खत्म हो।

    'खालिस्तानियों को मिला है पुलिस का समर्थन'

    हरमन सिंह कहते हैं कि अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने केवल मेरी शिकायत दर्ज की। यहां खालिस्तानी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्हें पुलिस का समर्थन मिला हुआ है। इसलिए उन्हें गिरफ्तार नही किया जा रहा।

    यह भी पढ़ें: लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन, ब्रिटिश सुरक्षा बल के जवान तैनात

    'यूके की राजनीतिक संपत्ति हैं खालिस्तानी'

    सिख रेस्तरां के मालिक ने कहा कि खालिस्तानी यूके की राजनीतिक संपत्ति हैं। अगर किसी देशवासी पर हमला होता है तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, लेकिन मेरे मामले में इन खालिस्तानियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया।