Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन, ब्रिटिश सुरक्षा बल के जवान तैनात

    लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक द्वारा इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया गया। हालांकि खालिस्तानी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारती उच्चायोग के आसपास ब्रिटिश सुरक्षा बल के जवान मौजूद है। फिलहाल प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग से दूर कर दिया गया है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Mon, 02 Oct 2023 08:42 PM (IST)
    Hero Image
    लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर खालिस्तानी समर्थकों का विरोध-प्रदर्शन, ब्रिटिश सुरक्षा बल के जवान तैनात (फोटो एएनआई)

    एएनआई, लंदन। लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थक द्वारा इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

    भारतीय उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा

    हालांकि, खालिस्तानी समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारती उच्चायोग के आसपास ब्रिटिश सुरक्षा बल के जवान मौजूद है। फिलहाल प्रदर्शनकारियों को उच्चायोग से दूर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की प्रतिमा से हर भारतीय को गर्व, भारत के स्थायी मिशन ने साझा की तस्वीर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदीप निज्जर मामले को लेकर किया प्रदर्शन

    खालिस्तान समर्थकों ने दावा किया कि उन्होंने कनाडा में हुई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। खालिस्तानी समर्थकों ने ये विरोध-प्रदर्शन ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को गुरुद्वारा जाने से रोके जाने के कुछ दिन बाद किया है। बता दें कि ग्लासगो में गुरुद्वारा समिति ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी को गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया था।

    कनाडा में हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या

    उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इसी साल 18 जून को कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कनाडा के पीएम ने भारत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंसियों के हाथ होने का दावा किया है। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

    यह भी पढ़ें- China Chang E-6 Mission: चांद पर भी चीन का सहारा, पाकिस्तान का पेलोड लेकर जाएगा चांग ई-6 मिशन