Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाक- चीन से निपटने के लिए भारत की नई रणनीति, अब दुश्मन नहीं खोज पाएंगे फाइटर प्लेन

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Wed, 13 Mar 2019 07:06 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने लगभग 110 ठिकानों के निर्माण के लिए एक परियोजना को मंजूरी दे दी है जो फाइटर प्लेन को दुश्मन की मिसाइल और बॉमिंग से बचाएगी जिसे ब्लास्ट पेन भी कहते हैं।

    पाक- चीन से निपटने के लिए भारत की नई रणनीति, अब दुश्मन नहीं खोज पाएंगे फाइटर प्लेन

    नई दिल्ली(जेेेेएनएन)। दुश्मन के मिसाइल और बमबारी से एयर बेस को बचाने के लिए सरकार ने नई रणनीति बनाई है। सरकार ने वायु सेना को चीन और पाकिस्तान सीमा के नजदीक लगभग 110 ठिकाने बनाने की मंजूरी दे दी है। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि केंद्र सरकार ने लगभग 110 ठिकानों के निर्माण के लिए एक परियोजना को मंजूरी दे दी है, जो फाइटर प्लेन को दुश्मन की मिसाइल और बॉमिंग से बचाएगी, जिसे ब्लास्ट पेन भी कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रोजेक्ट का खर्च 5000 करोड़ से ज्‍‍‍‍यादा होगा और ब्लास्ट पेन एयर बेस की तर्ज पर बनाए जाएंगे। इस कदम से वायुसेना अपने फ्रंटलाइन प्लेन को बिना जमीनी नुकसान की चिंता के फॉरवर्ड बेस पर तैनात कर सकेगी। अभी तक इस सुविधा के बिना वायुसेना आपरेशन के दौरान फ्रंटलाइन प्लेन्स को पाकिस्तान सीमा के पास कुछ चुनिंदा स्थानों पर तैनात कर पाती थी।

    26 फरवरी के एयर स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाया था। 1965 के युद्ध के दौरान भी भारतीय वायुसेना अपने कई विमान खोए थे, तब से एयरक्राफ्ट की सुरक्षा के लिए वायुसेना ब्लास्ट प्लेन बना रही है।

    इन 100 ठिकानों में मोटी कंक्रीट की दीवारें बनाई जाएंगी जिससे यह दुश्मन के बड़े हमले से बचाएगी। इस रणनीति से भारत पाकिस्तान और चीन से निपटने में आसनी होगी। वर्तमान हालात को देखकर यह महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।