Harda Fire Blast: पटाखा फैक्ट्री मालिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत
Harda Cracker Factory Blast मध्य प्रदेश में हरदा जिले के बैरागढ़ गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 172 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल सोमेश अग्रवाल और उनके सहयोगी रफीक खान को गिरफ्तार कर लिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Harda Cracker Factory Blast: मध्य प्रदेश में हरदा जिले के बैरागढ़ गांव स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अबतक 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 172 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
पढ़ें हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी बातें
- मंगलवार सुबह सवा ग्यारह बजे फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। इस दौरान फैक्ट्री में सौ से ज्यादा श्रमिक मौजूद थे।
- जानकारी के अनुसार, हरदा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए 11 लोगों के शवों को दफ्नाया जा चुका है। जबकि प्रशासन द्वारा 13 कब्रें खोदे गई हैं।
- अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
- मंगलवार शाम तक करीब 11 लोगों को कब्रिस्तान में दफ्नाया जा चुका है।

- बता दें कि पुलिस ने हरदा फैक्ट्री विस्फोट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
- सारंगपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल और उनके सहयोगी रफीक खान को गिरफ्तार किया है।
- सभी लोग कार से उज्जैन भाग रहे थे। पुलिस ने उन्हें सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया है।
हरदा में पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 20 किलोमीटर दूर तक महसूस हुआ कंपन
— Yogesh Sahu (@ysaha951) February 6, 2024
घरों से बाहर निकले लोग, भयावह आग की लपटों से दहला इलाका#Harda #MadhyaPradesh #HardaBlast #firecracker #firecrackerfactory #Blast #BreakingNews #हरदा #हरदा_धमाका pic.twitter.com/bogypIV43G
- इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज हरदा रवाना होंगे। मुख्यमंत्री मृतकों के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं, साथ ही अस्पताल में भर्ती घायलों का भी हाल जानेंगे।
- एक दिन पहले सीएम मोहन यादव ने बताया था कि सरकार द्वारा हरदा हादसे के घायलों के इलाज के लिए बेहतक व्यवस्था की है।

- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
- हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावित परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा की। पीएम ने प्रत्येक मरने वाले के परिवार को प्रधानमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की है।

- मुख्यमंत्री ने मरने वालों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये, गंभीर घायलों को दो-दो लाख और साधारण घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- Harda Blast Video: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट का ये वीडियो देख दहल जाएंगे... 20 KM तक सहमा इलाका; धुआं-धुआं हुआ आसमान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।