Move to Jagran APP

Harda Blast Video: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट का ये वीडियो देख दहल जाएंगे... 20 KM तक सहमा इलाका; धुआं-धुआं हुआ आसमान

Harda Blast Video मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर 20 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग की लपटों से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। धमाके से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

By Jagran News Edited By: Mohd Faisal Published: Tue, 06 Feb 2024 01:39 PM (IST)Updated: Tue, 06 Feb 2024 01:39 PM (IST)
Harda Blast Video: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट का ये वीडियो देख दहल जाएंगे... 20 KM तक सहमा इलाका (फोटो नई दुनिया)

डिजिटल डेस्क, हरदा (एमपी)। Harda Blast Video: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसका असर 20 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया। आग की लपटों से पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। धमाके से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

loksabha election banner

20 किलोमीटर तक महसूस हुआ असर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरदा की पटाखा फैक्ट्री में धमाका बहुत जोरदार था। इस धमाके के चलते 20 किलोमीटर दूर तक कंपन महसूस हुआ। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए।

500 से 700 लोग करते थे रोजाना काम

जानकारी के अनुसार, ये फैक्ट्री मगरधा रोड के बैरागढ़ गांव में मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में 500 से 700 लोग काम करते थे और अवैध रूप से इसका संचालन हो रहा था। फैक्ट्री में हुए धमाके के वक्त भी दर्जनों लोग वहां मौजूद थे। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Harda Fire Updates: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, 50 से ज्यादा झुलसे; सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका

डॉक्टरों की लगाई गई इमरजेंसी ड्यूटी

इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल हरदा के लिए बैतूल से दमकल की चार गाड़ियां रवाना कर दी गई हैं। भोपाल के जेपी अस्पताल में 6 पलंग का वार्ड तैयार किया गया है और डॉक्टरों की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'नकुलनाथ ही लड़ेंगे छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव', कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.