'अपने घर से 300 सोने के सिक्के लेकर आ', पति और ससुरालवालों की मांगों से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली
तमिलनाडु में दहेज की मांग को लेकर बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तमिलनाडु के तिरुपुर में 300 स्वर्ण सिक्के के लिए प्रताड़ित की गई नवविवाहिता महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला की शादी मात्र ढाई महीने पहले हुई थी उसने अपने पति और ससुराल वालों को अपने जीवन को समाप्त करने के निर्णय के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली।

पीटीआई, चेन्नई। तमिलनाडु में दहेज की मांग को लेकर बहुत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। तमिलनाडु के तिरुपुर में 300 स्वर्ण सिक्के के लिए प्रताड़ित की गई नवविवाहिता महिला ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 27 वर्षीय महिला, जिसकी शादी मात्र ढाई महीने पहले हुई थी, उसने अपने पति और ससुराल वालों को अपने जीवन को समाप्त करने के निर्णय के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली।
महिला ने अपने पिता को भेजा ऑडियो संदेश
महिला रिथान्या ने अपने पिता को भेजे एक ऑडियो संदेश में आरोप लगाया कि उसके पति कविनकुमार ने उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उसने आरोप लगाया कि उसके ससुर ईश्वरमूर्ति और सास चित्रादेवी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। महिला ने तंग आकर कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी।
पति ने की मारपीट
पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की और शादी के लगभग 15 दिन बाद ही समस्याएं शुरू हो गईं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बेटी को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक यातना सहनी पड़ी।
मामले में की जा रही कार्रवाई
महिला से ससुराल वाले कहते थे कि वह अपने घर से 300-500 स्वर्ण सिक्के लेकर आए क्योंकि उसके बाप ने देने को कहा था। दहेज उत्पीड़न के ऐसे आरोपों पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर उस अपराध का आरोप तभी लगाया जाएगा जब आरडीओ द्वारा जांच में ऐसी कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।