Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: केरल में सांस्कृतिक उत्सव के दौरान लहराए गए हमास नेताओं के पोस्टर, भाजपा ने जारी किया वीडियो

    केरल के पलक्कड़ जिले में एक स्थानीय उत्सव के जुलूस में हमास नेताओं की तस्वीरों को प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हमास के दोनों नेताओं याह्या सिनवार और इस्माइल हानिया की तस्वीरों को थारवाडिस थेक्केभागम शीर्षक वाले बैनरों पर देखा गया था। बता दें कि युवाओं के एक समूह द्वारा हाथियों पर बैनर रखकर परेड की गई थी।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार की तस्वीरें की गईं साझा (फोटो: सोशल मीडिया)

    एएनआई, पलक्कड़। केरल के पलक्कड में सांस्कृतिक उत्सव के दौरान आतंकी संगठन हमास नेताओं की तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। यह उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है। महोत्सव का समापन समारोह रविवार को हुआ।

    केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि केरल में माकपा सरकार के समर्थन और मदद से कट्टरपंथी तत्व और राष्ट्र-विरोधी संगठन काम कर रहे हैं।

    भाजपा नेता ने शेयर किया वीडियो

    इससे पहले भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में कार्यक्रम का वीडियो पोस्ट किया और लिखा, एक साल पहले, जब भाजपा ने केरल में रैली के खिलाफ चेतावनी दी थी, जिसमें हमास के नेता ने भाग लिया था, तो एलडीएफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे लिखा, 'हजारों लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों का अब, पलक्कड में महिमामंडन किया गया। इस्माइल हानिया और याह्या सिनवार की तस्वीरों को हाथियों पर रखकर परेड निकाली गई, जहां एक मंत्री और एक पूर्व कांग्रेस विधायक भी मौजूद थे। क्या संदेश भेजा दिया रहा है? मुख्यमंत्री विजयन चुप क्यों हैं? वह कार्रवाई करें या इस्तीफा दें।'

    गाजा ने छोड़े बंधक

    • बता दें कि गाजा में युद्धविराम समझौते की शर्त के अनुसार शनिवार को हमास ने तीन और इजरायली बंधकों को मुक्त किया तो बदले में इजरायल ने 369 फलस्तीनी कैदी रिहा किए। जिन तीन बंधकों को रिहा किया गया है उनके नाम आयर हॉर्न, सेगुई डेकेल-चेन और साशा ट्रौफानोव हैं।
    • इन बंधकों की गाजा के खान यूनिस शहर में हमास के हथियारबंद लड़ाकों ने रेडक्रॉस के अधिकारियों को सौंपा, जहां से इजरायली सैनिक उन्हें इजरायल लाए। इसके कुछ देर बाद फलस्तीनी कैदियों को लेकर इजरायल की बसें वेस्ट बैंक पहुंचीं। अर्जेंटीना में जन्मे 46 वर्षीय आयर हॉर्न को छोटे भाई ईटान के साथ अगवा कर बंधक बनाया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'गाजा में नरक का द्वार खोल देंगे...', नेतन्याहू की चेतावनी से मिडिल ईस्ट में मची सनसनी; क्या करेगा इजरायल?