Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गाजा में नरक का द्वार खोल देंगे...', नेतन्याहू की चेतावनी से मिडिल ईस्ट में मची सनसनी; क्या करेगा इजरायल?

    इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की। मुलाकात के बाद इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह नहीं बता सकते कि नरक के द्वार कब खोले जाएंगे लेकिन अगर हमारे सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वे निश्चित रूप से खोले जाएंगे।” उन्होंने यह भी वादा किया कि वह हमास की सैन्य ताकत को मिटा देंगे।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएफपी, नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को एक बार फिर हमास (Hamas) को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हमास ने सभी बंधकों को रिहा नहीं किया, तो वे गाजा में 'नरक के द्वार खोल देंगे'। यरूशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के बाद उन्होंने ये बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने शनिवार को और तीन बंधकों क रिहाई की मदद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन हमारे साथ पूर्ण सहयोग के साथ काम कर रहा है।

    हम हमास की सैन्य ताकत को मिटा देंगे: नेतन्याहू

    उन्होंने आगे कहा कि गाजा को लेकर इजरायल-अमेरिका की साझा रणनीति है, जिसे हम जनता के साथ शेयर नहीं कर सकते।  हम यह नहीं बता सकते कि नरक के द्वार कब खोले जाएंगे, लेकिन अगर हमारे सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो वे निश्चित रूप से खोले जाएंगे।” उन्होंने यह भी वादा किया कि वह हमास की सैन्य ताकत और गाजा में उसके “संभावित शासन” को मिटा देंगे।

    रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमले में तीन फलस्तीनी पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। हमास ने इसे युद्धविराम का उल्लंघन बताया है। इजरायली सेना ने कहा कि हमले में कई हथियारबंद लोगों को निशाना बनाया गया था, जो पास में तैनात इजरायली बलों की ओर बढ़ रहे थे।

    बता दें कि हमास का कहना है कि इजरायल युद्धविराम समझौता का उल्लंघन कर रहा है। वहीं, इजरायल के सभी बंधकों को एक साथ छोड़ना भी युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन है।

    हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया: ट्रंप

    इससे पहले अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी हमास को चेतावनी दे चुके हैं। ट्रंप ने पिछले हफ्ते रिहा किए गए बंधकों के बारे में बात की और बताया कि गाजा में कैद में रहने के बाद वे कैसे कमजोर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमास ने बंधकों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है।

    पिछले महीने हुए युद्ध विराम समझौते के अनुसार हमास, इजरायल के 33 बंधकों को रिहा करेगा और इसके बदले इजरायल की ओर से कई फलस्तीनी कैदियों और बंधकों को रिहा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ेंअब किसको दहलाएगा इजरायल? ट्रंप ने भेजा शक्तिशाली बम MK-84, जो बाइडन ने लगाया था बैन