Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इन यक्ष प्रश्नों का जवाब कौन देगा?', बिहार में SIR के बीच चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से पूछे सवाल

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान पर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने पूछा कि क्या आयोग किसी के प्रभाव में आकर अयोग्य मतदाताओं को सूची में शामिल कर सकता है? उन्होंने स्पष्ट किया कि मृत पलायन कर चुके और दो जगह पंजीकृत मतदाताओं को सूची में जगह नहीं दी जा सकती।

    Hero Image
    मुख्य चुनाव आयुक्त ने विपक्ष के आरोपों पर उठाए सवाल (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आरोपों से घिरे से मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपना बचाव किया है।

    उन्होंने सवाल करते हुए पूछा है कि क्या चुनाव आयोग किसी के प्रभाव में आकर संविधान के विरुद्ध मृत, स्थायी रूप से पलायन कर चुके, दो जगहों पर पंजीकृत और विदेशी मतदाताओं को मतदाता सूची में जगह दे सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी दलों का हंगामेदार प्रदर्शन

    उन्होंने साफ किया कि ऐसे लोगों को मतदाता सूची में जगह नहीं दी जा सकती है। जो लोग मतदाता सूची से ऐसे लोगों के नाम हटने को लेकर सवाल खड़े कर रहे, उन्हें व देश के आम मतदाताओं को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

    मुख्य चुनाव आयुक्त ने गुरुवार को यह टिप्पणी तब की है, जब बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष दलों की ओर से संसद में इसके खिलाफ हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

    मुख्य चुनाव आयुक्त के सवाल

    विपक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है कि आयोग के इस कदम से करोड़ों पात्र लोग मताधिकार से वंचित हो जाएंगे। इस विवाद के बीच ज्ञानेश कुमाार ने सवाल किया "क्या चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से तैयार की जा रही एक शुद्ध मतदाता सूची निष्पक्ष चुनाव की राह में नींव का पत्थर नहीं है?"

    उन्होंने पूछा, "क्या पहले बिहार में और बाद में पूरे देश में अयोग्य लोगों को मतदान देने की अनुमति संविधान देता है।" मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इन यक्ष प्रश्नों पर तो कभी न कभी हम सबको और भारत के सभी नागरिकों को मिलकर राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर गहन चिंतन तो करना ही होगा। सभी के लिए मौजूदा समय इस आवश्यक चिंतन के लिए सबसे उपयुक्त है।

    चुनाव आयोग का दावा

    गौरतलब है कि बिहार में मतदाता सूची के सघन पुनरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग ने अब तक 21 लाख से अधिक मृत मतदाता, 31 लाख से अधिक स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाता और सात लाख मतदाताओं के दो जगहों से पंजीकृत होने का दावा किया है।

    व्हिस्की से लेकर दवाई तक... ब्रिटेन से फ्री ट्रेड डील के बाद भारत में क्या-क्या हो जाएगा सस्ता? देखें लिस्ट