Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हिस्की से लेकर दवाई तक... ब्रिटेन से फ्री ट्रेड डील के बाद भारत में क्या-क्या हो जाएगा सस्ता? देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 06:41 PM (IST)

    India UK Free Trade Agreement Deal भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर की मुलाकात के दौरान इस डील पर हस्ताक्षर हुए। इस समझौते से दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे साथ ही वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। आइए पढ़ें कि समझौते के बाद क्या चीजें सस्ते होंगे और क्या महंगे।

    Hero Image
    India UK Free Trade Agreement Deal: भारत-ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर लगी मुहर।(फोटो सोर्स: पाटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  भारत  और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के लंदन में मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुआ।

    इस समझौते  (India uk Free Trade Agreement) के बाद दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। वहीं, वैश्विक स्तर पर दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। पिछले तीन सालों से दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसान भाषा में समझें तो भार को अपनी 99 फीसदी एक्सपोर्ट उत्पाद पर यूके में टैक्स फ्री एक्सपोर्ट मिलेगा। वहीं, भारत में ब्रिटेन से आने वाले 90 फीसदी उत्पादों पर टैरिफ कम या फिर हटा दिया जाएगा।  इस समझौते के बाद दवाई, इलेक्ट्रॉनिक और फैशन तक के सामान सस्ते हो जाएंगे। हालांकि, कुछ चीजों के दाम में बढ़ोतरी भी होंगे।

    क्या सस्ता होगा?

    • इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान
    • जूते, कपड़े
    • मरीन प्रोडक्ट्स
    • स्टील
    • मेटल
    • व्हिस्की (स्कॉच व्हिस्की और जिन)
    • ज्वेलरी
    • फैशन के सामान
    • सॉफ्ट ड्रिंक्स
    • मेडिकल डिवाइसेस और एयरोस्पेस पार्ट्स

    क्या महंगा होगा?

    • कार
    • बाइक ऑटो प्रोडक्ट्स
    • स्टील
    • प्रोडक्ट्स
    • एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स

    इस समझौते के बाद भारतीय निर्यातकों को बढ़ावा भी मिलेगा। समझौते से लगभग 99 प्रतिशत भारतीय निर्यातकों को ब्रिटेन में शुक्ल-मुक्त पहुंच मिलेगी। इतना ही नहीं सर्विस सेक्टर को भी बढ़ावा मिलने वाला है।

    दरअसल, भारतीय फर्मों और फ्रीलांसरों को ब्रिटेन के 36 सेवा क्षेत्रों में बिना 'इकोनॉमिक नीड्स टेस्ट' के पहुंच मिलेगी। इसका मतलब है कि जिन  भारतीय पेशेवर का ब्रिटेन में कोई कार्यालय नहीं है वो भी 24 महीने तक काम कर सकेंगे।

    डील पर पीएम मोदी ने क्या कहा?

    समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के कृषि उत्पादों और फूड इंडस्ट्रीज के लिए ब्रिटिश बाजार में नए अवसर पैदा होंगे। कई वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद दोनों देशों समझौते पर तैयार हुए। हम इस डील से दुनिया को शक्तिशाली संदेश दे रहे हैं।

    (एजेंसी के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- भारत-ब्रिटेन में अब तक की सबसे बड़ी डील, FTA पर दोनों देशों ने किए हस्ताक्षर; जानिए क्या-क्या होगा सस्ता