Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gwalior Accident: ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 4 की मौत; परिजनों ने लगाया जाम

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 09:42 AM (IST)

    Gwalior Car Accident Kanwariya Death ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर एक दर्दनाक हादसे में कार ने कांवड़ियों को रौंद दिया जिसमें 4 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। हादसा शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ। पुलिस के अनुसार कार 140 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही थी और टायर फटने से अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से टकरा गई।

    Hero Image
    ग्लावियर में कांवड़ यात्रियों को कार ने मारी टक्कर। फोटो- जेएनएन

    जेएनएन, ग्वालियर। बीती रात तकरीबन 12 बजे मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा देखने को मिला। एक कार ने कांवड़ियों को बुरी तरह से रौंद दिया। इस हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हादसा ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ। हादसे के बाद कांवड़ियों के परिवार वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया।

    यह भी पढ़ें- 'अंतरिक्ष से पृथ्वी पर कोई सीमा दिखती', शुभांशु शुक्ला की यह बात पढ़ेंगे बच्चे; NCERT ने कोर्स में किया शामिल

    कार के नीचे मिली लाश

    पुलिस के अनुसार, कार 6 कांवड़ियों को रौंदते हुए निकली और गड्ढे में जा गिरी। इस दौरान कार के नीचे एक शव फंसा मिला। पुलिस ने जब कार को पलटा, तो शव बुरी तरह से कुचल चुका था। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक की लाश को बाहर निकाला।

    पुलिस ने बताया-

    सभी कांवड़ यात्री जलभर कर लौट रहे थे। बीती रात वो शिवपुरी लिंक रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार ग्लांजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी और अचानक कार का टायर फट गया। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से टकराते हुए गड्ढे में जा गिरी।

    सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

    घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएसपी रोबिन जैन समेत तीन थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सभी मृतक एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। यह सिमरिया से चक गांव के रहने वाले हैं। वो लोग हर साल सावन में कांवड़ लेकर जाते थे। इस बार भी लगभग 15 लोगों का समूह कांवड़ लेकर निकला था।

    मृतकों की हुई पहचान

    मृतकों की पहचान पूरन, रमेश, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। वहीं, हरगोविंद और प्रह्लाद हादसे में बुरी तरह से घायल हैं, जिनका जनारोग्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- 'सख्ती के बगैर यातायात सुधार संभव नहीं', हाई कोर्ट ने कहा रेड लाइट जंप करने वालों को दो घंटे चौराहे पर रोककर रखें