Success Story: Prelims में 2 बार फेल हुई गुंजन द्विवेदी, तीसरे प्रयास में हासिल की 9वीं रैंक; बनी IAS अधिकारी
Success Story लखनऊ की रहने वाली गुंजन द्विवेदी ने दो बार प्रीलिम्स की परीक्षा में फेल होने के बावजूद हार नहीं मानी और अपने तीसरे प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बन गईं।

नई दिल्ली, जेएनएन। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश में कठिन और सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल है। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमूमन युवाओं का सपना होता है कि वे सिविल सेवा के माध्यम से अपने करियर को ऊंची उड़ान दें। इसके लिए युवा कई सालों तक तैयारी करते हैं। हालांकि, इस परीक्षा में सफलता सुनिश्चित नहीं होती है। ऐसे में युवा असफल होने पर दूसरी राह पर अपने करियर को उड़ान देते हैं। लेकिन, कुछ युवा होते हैं, जो बार-बार असफल होने पर भी हार नहीं मानते और अपनी असफलताओं को सफलता तक पहुचने की सीढ़ियां बनाते हैं और अपना सफर पूरा करत हैं।
आज हम आपको गुंंजन द्विवेदी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने दो बार प्रीलिम्स की परीक्षा फेल होने पर भी हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में 9वीं रैंक के साथ आईएएस अधिकारी बन गईं।
दूसरे प्रयास में भी प्रीलिम्स में हुई फेल
गुंजन ने दूसरे प्रयास के लिए कड़ी मेहनत की और 2017 में दूसरा प्रयास किया। लेकिन, इस बार भी किस्मत को उनकी हार मंजूर थी। ऐसे में उन्हें इस बार भी असफलता मिली। गुंजन इस बार भी प्रीलिम्स की परीक्षा में फेल हो गई। दो बार प्रीलिम्स में फेल होने पर कोई भी व्यक्ति अधिक हताश हो सकता है। हालांकि, गुंजन ने निराशा की भावना से बाहर निकलकर खुद को तीसरे प्रयास के लिए तैयार किया।
2014 में शुरू की तैयारी
गुंजन मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली हैं। गुंजन का शुरू से ही आईएएस बनने का सपना था। ऐसे में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से 2014 में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू करी दी थी।
दो साल की तैयारी, लेकिन हुई फेल
गुंजन ने दो साल की तैयारी की और 2016 में अपना पहला प्रयास किया, लेकिन वह अपने पहले प्रयास में ही प्रीलिम्स परीक्षा में फेल हो गई। हालांकि, उन्होंने निराश होने के बजाय अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया और दूसरे प्रयास के लिए तैयारी शुरू कर दी।
2019 में 9वीं रैंक के साथ प्राप्त की सफलता
गुंजन ने साल 2019 में अपना तीसरा प्रयास किया और इस बार उन्होंने प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा को पास कर इंटरव्यू में जगह बनाई। वहीं, इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा को पास कर लिया। यही नहीं गुंजन 9वीं रैंक के साथ आईएएस टॉपर भी बन गईं।
युवाओं को यह दी सलाह
गुंजन ने एक साक्षात्कार में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं को सलाह दी है कि अभ्यर्थी एनसीईआरटी को अपना आधार बनाएं। इसके साथ ही सिलेबस को पूरा पढ़ें और उसके अनुरूप ही अपनी तैयारी को धार दें। वहीं, उत्तर लेखन का अभ्यास भी जरूरी है, जिससे बेहतर अंक पाए जा सकते हैं। साथ ही मॉक टेस्ट पर भी ध्यान रखें और अपनी गलतियों से सीखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।