Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के कच्छ में बदहाल सड़कें, 'नो रोड, नो टोल' के नारों से साथ हड़ताल पर गए ट्रांसपोर्टर

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    गुजरात के कच्छ भुज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने नो रोड नो टोल के नारे के साथ आंदोलन किया। उन्होंने 35 हजार ट्रकों को सामखियाली टोल नाके के पास रोक दिया। ट्रांसपोर्टरों का आरोप है कि हज़ारों करोड़ रुपये का टोल वसूलने के बावजूद राजमार्ग प्राधिकरण सड़कों की हालत ठीक नहीं कर रहा है और न ही ट्रक चालकों को कोई सुविधा दे रहा।

    Hero Image
    गुजरात- 'नो रोड, नो टोल' के नारों से साथ हड़ताल पर गए ट्रांसपोर्टर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के कच्छ भुज जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत से परेशान ट्रांसपोर्टरों ने नो रोड, नो टोल के नारों के साथ आंदोलन चलाते हुए 35 हजार ट्रकों को सामखियाली टोल नाके के आसपास रोक दिया है। हजारों करोड़ रुपये का टोल वसूलने के बावजूद राजमार्ग प्राधिकरण न सड़कों की हालत ठीक करती है और न ही ट्रक चालकों को कोई सुविधा प्रदान कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसपोर्टर राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक कराने की लगा चुके हैं गुहार

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से मिलकर ट्रांसपोर्टर कच्छ जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग को ठीक कराने की गुहार लगा चुके हैं। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि अकेले सामखियाली टोल नाके से सरकार को सालाना दो हजार करोड़ रुपये की कमाई होती है, लेकिन प्राधिकरण की ओर से यहां ट्रक चालकों के लिये ब्रेक डाउन सुविधा अथवा एम्बुलेंस जैसी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

    ट्रांसपोर्टर ने टोल नाके को किया बंद

    इस टोल नाके से सालाना हजारों करोड़ रुपये के माल का परिवहन होता है। ट्रांसपोर्टर ने टोल नाके को बंद कर दिया है ताकि प्राधिकरण तक उनकी बात पहुंच सके।

    यह भी पढ़ें- अजब गजब प्रेम कहानी... गुजरात में शादीशुदा महिला ने प्रेमी संग रचाई शादी, 24 घंटे में ही पलटी बाजी