गुजरात: गांधीनगर में गरबा के दौरान दो गुटों में झड़प, दुकानें फूंकी; पुलिस पर भी हमला
गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में नवरात्र गरबा के दौरान दो गुटों में सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर हिंसक झड़प हो गई। भीड़ ने पथराव किया दुकानों ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात की राजधानी गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में देर रात नवरात्र गरबा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करने जैसी मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया।
इस दौरान भीड़ ने पथराव किया, दुकानों में तोड़फोड़ की और कई जगहों पर आगजनी की। स्थिति को नियंत्रण करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि स्थिति को नियंत्रित करने पहुँची पुलिस पर भी हमला किया गया।
पुलिस के वाहन को पहुंचा नुकसान
अभी तक की जानकारी के अनुसार, भीड़ की ओर से हुए हमले में दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
Gandhinagar, Gujarat: Stone-pelting broke out late at night in Bahiyal town, Dehgam tehsil, Gandhinagar, over a social media post. Several vehicles have been damaged, and some have been torched. Police have detained 60 people and have registered two FIRs. Situation remains under… pic.twitter.com/TwClAVFsKo
— IANS (@ians_india) September 25, 2025
दो लोगों को खिलाफ FIR दर्ज
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, गांधीनगर की देहगाम तहसील के बहियाल कस्बे में देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पथराव हुआ। कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ में आग लगा दी गई है। पुलिस ने 60 लोगों को हिरासत में लिया है और दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। जाँच जारी है और स्थिति नियंत्रण में है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।