Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CM ऑफिस को बम से उड़ा देंगे...', गुजरात में सचिवालय को भी मिला बॉम्ब थ्रेट

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 02:50 PM (IST)

    Gujarat CMO Bomb Threat गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री ऑफिस के ईमेल पर यह धमकी आई थी जिसके बाद बॉम्ब स्क्वाड ने पूरे परिसर की जांच की। जांच में धमकी झूठी साबित हुई। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गुजरात CMO को मिली बम की धमकी। फोटो- सोशल मीडिया

    पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह गुजरात पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि यह धमकी झूठी थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात पुलिस के अनुसार, 17 जुलाई को मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के आधिकारिक ईमेल पर एक संदेश मिला। इसमें CMO समेत गुजरात सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।

    यह भी पढ़ें- गुजरात: ASI के बेटे ने तेज कार से कई लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर ही मौत

    बॉम्ब स्क्वाड को किया गया तैनात

    गांधी नगर की डिप्टी एसपी दिव्या प्रकाश गोहिल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया-

    गांधी नगर पुलिस और मुख्यमंत्री के सुरक्षा टीम तुरंत अलर्ट हो गई। पूरे सीएम ऑफिस की अच्छी तरह से जांच हुई। बॉम्ब स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया था। चप्पे-चप्पे की जांच के बाद यह सूचना पूरी तरह से झूठी साबित हुई।

    अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

    गुजरात पुलिस के अनुसार, पूरे परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है और ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।

    पहले भी मिल चुकी है धमकी

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब गुजरात में बम की धमकी दी गई है। इससे पहले कई स्कूलों, निचली अदालतों और गुजरात हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सभी धमकियां झूठीं थीं। पुलिस सभी मामलों की जांच में कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 'माफी मांगो...', एअर इंडिया प्लेन क्रैश की खबरों पर WSJ को पायलटों ने भेजा नोटिस

    comedy show banner
    comedy show banner