'CM ऑफिस को बम से उड़ा देंगे...', गुजरात में सचिवालय को भी मिला बॉम्ब थ्रेट
Gujarat CMO Bomb Threat गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री ऑफिस के ईमेल पर यह धमकी आई थी जिसके बाद बॉम्ब स्क्वाड ने पूरे परिसर की जांच की। जांच में धमकी झूठी साबित हुई। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीटीआई, अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज सुबह गुजरात पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि यह धमकी झूठी थी। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गुजरात पुलिस के अनुसार, 17 जुलाई को मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के आधिकारिक ईमेल पर एक संदेश मिला। इसमें CMO समेत गुजरात सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई।
यह भी पढ़ें- गुजरात: ASI के बेटे ने तेज कार से कई लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर ही मौत
बॉम्ब स्क्वाड को किया गया तैनात
गांधी नगर की डिप्टी एसपी दिव्या प्रकाश गोहिल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया-
गांधी नगर पुलिस और मुख्यमंत्री के सुरक्षा टीम तुरंत अलर्ट हो गई। पूरे सीएम ऑफिस की अच्छी तरह से जांच हुई। बॉम्ब स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया था। चप्पे-चप्पे की जांच के बाद यह सूचना पूरी तरह से झूठी साबित हुई।
अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज
गुजरात पुलिस के अनुसार, पूरे परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर ली है और ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब गुजरात में बम की धमकी दी गई है। इससे पहले कई स्कूलों, निचली अदालतों और गुजरात हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सभी धमकियां झूठीं थीं। पुलिस सभी मामलों की जांच में कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।