Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्तावेज लीक मामले में दोषियों को बक्शा नहीं जाएगाः राजनाथ

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Feb 2015 04:41 PM (IST)

    दस्तावेज लीक मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

    नई दिल्ली। दस्तावेज लीक मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। राजनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी कांड में गिरफ्तार किए गए और सात लोगों में शीर्ष ऊर्जा कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारी और दो परामर्शदाता शामिल हैं। इस मामले का कल भंडाफोड़ होने के बाद कुल गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त :अपराध: रविंद्र यादव ने रात बताया कि हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरआईएल के शैलेश सक्सेना, एस्सार के विनय कुमार, केर्न्स के केके नाइक, जुबिलियंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और एडीएजी रिलायंस के रिषी आनंद शामिल हैं। गिरफ्तारियां शुक्रवार शाम को की गई।

    उधर, पेट्रोलियम मंत्रालय जासूसी मामले की जांच तेज करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में गिरफ्तार ऊर्जा सलाहकार प्रयास जैन के कार्यालय की तलाशी लेने के बाद आज नोएडा में एक पेट्रोकेमिकल कंपनी के कार्यालय पर छापा मारा। जैन के कार्यालय की तलाशी के बाद पुलिस टीम उसे जूबिलंट एनर्जी के नोएडा कार्यालय ले गयी। पुलिस ने चुराये हुए दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए उसके कार्यालय एवं अन्य कमरों की तलाशी ली।

    पढ़ेंः बजट दस्तावेज भी लीक, जासूसी में आत और गिरफ्तार

    पढ़ेंः आप ने कहा, रिलायंस को काली सूची में डाला जाए