Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST से सरकार और आम जनता को कैसे हुआ फायदा? टैक्स चोरी रोकने से लेकर महंगाई से राहत मिलने तक; ये हैं प्रमुख फायदे

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:59 PM (IST)

    मोदी सरकार ने जीएसटी को चार के बजाए पांच और 18% के दो स्लैब में कर दिया है जिससे महंगाई से राहत और मांग में तेजी की उम्मीद है। 2017 में लागू जीएसटी का उद्देश्य अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को सरल बनाना था। इसके फायदे हैं एक देश एक टैक्स टैक्स पर टैक्स का प्रभाव खत्म और आसान अनुपालन।

    Hero Image
    जीएसटी में बड़ा बदलाव आम आदमी को महंगाई से मिलेगी राहत (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाते हुए GST को चार के बजाए पांच और 18% के दो स्लैब में कर दिया है। इस फैसले से आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी और मांग में तेजी आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने 2017 में GST को लागू किया था। इससे पहले अप्रत्यक्ष कर का तंत्र काफी जटिल था। केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग स्तर पर कई सारे टैक्स वसूलती थी, जिस वजह से कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।

    जीएसटी के प्रमुख फायदे

    एक देश, एक टैक्स- एक से अधिक अप्रत्यक्ष करो को हटाकर सिर्फ एक टैक्स के तौर पर यूनीफॉर्म टैक्स स्ट्रक्चर लागू होगा। कर के नियमों का अनुपालन सरल हुआ और इससे हर राज्य में अलग टैक्स रेट के तौर पर बाधाएं खत्म हुई। इससे एक राष्ट्रीय बाजार बना, जहां माल को एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाना आसान हुआ।

    टैक्स पर टैक्स लगने पर प्रभाव खत्म- GST ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) की अनुमति दी। इसका मतलब है कि कंपनियां खरीद पर चुकाए गए टैक्स से बिक्री पर लिए गए टैक्स के खिलाफ ऑफसेट कर सकती है। इससे कुल टैक्स का बोझ कम हुआ और टैक्स पर टैक्स का प्रभाव हटा।

    नियमों का पालन करना हुआ आसान- जीएसटी ने रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइल करने और टैक्स का भुगतान करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क (GSTN) पेश किया। इससे पेपर वर्क कम हुआ और टैक्स प्रशासन में पारदर्शिता आई।

    GST से आर्थिक वृद्धि को मिली मजबूती

    • राज्यों की सीमाओं पर बने चेक पोस्ट पर वसूल किए जाने वाले एंट्री खत्म होने से माल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने पर लगने वाली लागत कम हुई।
    • टैक्स के नियमों का पालन करने पर आने वाली लागत घटने और कारोबार में सहूलियत से निवेश बढ़ा और आर्थिक वृद्धि को मजबूती मिली।

    राजस्व में इजाफा

    जीएसटी के तहत टैक्स बेस बढ़ने से सरकार के राजस्व संग्रह में इजाफा हुआ। टैक्स चोरी रोकने के उपाय जैसे ई-वे बिल और ई-इनवॉयसिंग से टैक्स धोखाधड़ी में कमी आई। टैक्स रेट कम होने और नियमों का पालन करने की लागत घटने से कंपनियों, उद्यमियों के उत्पाद वैश्विक स्तर पर ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गए। छोटो कारोबारियों को कंपोजीशन स्कीम से फायदा हुआ और उनका टैक्स बोझ कम हुआ।

    GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्री

    comedy show banner
    comedy show banner