'बच्चों की टॉफी पर भी टैक्स लेती थी कांग्रेस...', पीएम मोदी बोले- 'हमने आपका बजट कम किया'
प्रधानमंत्री मोदी ने जीएसटी दरों में कटौती को आम आदमी के लिए डबल धमाका बताया। उन्होंने कहा कि इससे घरों का बजट सुधरेगा और बचत बढ़ेगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार में टैक्स का बोझ कम किया गया है जबकि पहले ज्यादा टैक्स लगता था।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह आम लोगों के जीवन में खुशहाली का डबल धमाका है। इनकम टैक्स में मिली 12 लाख तक की छूट के बाद अब जीएसटी की दरों में की गई कटौती से घरों का बजट सुधरेगा। आम लोगों की बचत बढ़ेगी।
इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस को कोसा और कहा कि 2014 से पहले सौ रुपए का सामान खरीदने पर 20 से 25 रुपए तक टैक्स देना पड़ता था। इनमें अब भारी कमी की गई है। कई आम जरूरत की चीजों को टैक्स फ्री भी किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह बातें राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को अपने आवास पर राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं।
निरंतर रिफॉर्म होते रहने पर दिया बल
उन्होंने कहा कि समय के अनुकूल निरंतर रिफॉर्म होते ही रहने चाहिए। इसके बगैर हम आज वैश्विक मुकाबले में नहीं खड़े हो पाएंगे। पीएम ने कहा कि आज भाजपा और एनडीए की सरकार के दौरान जहां हमारा जोर लोगों की बचत कैसे ज्यादा से ज्यादा हो, वहीं 2014 से पहले यानी कांग्रेस की सरकार के समय में लोगों पर बोझ डालने का काम किया गया। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि 2014 से पहले आम लोगों से जुड़ी साइकिल पर भी 17 प्रतिशत, सिलाई मशीन पर 16 प्रतिशत का टैक्स लिया जाता था।
यहां तक कि परिवारों के घूमने फिरने पर भी भारी टैक्स वसूला जाता था। अब सामान और सर्विस पर पांच प्रतिशत का टैक्स लगेगा। होटलों के साढ़े सात हजार तक के कमरों पर भी अब सिर्फ पांच प्रतिशत ही टैक्स लगेगा। शिक्षकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में लोगों के लिए घर बनाना भी महंगा था। सीमेंट पर 29 प्रतिशत टैक्स लगाया गया था।
कृषि उपकरणों और खाद, दवाओं पर घटा टैक्स
कृषि उपकरणों और खाद, दवाओं आदि पर 12 से 14 प्रतिशत तक का टैक्स लगता था, जिसे अब या तो शून्य कर दिया गया है फिर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। इससे किसानों की लागत घटेगी। पीएम ने कहा कि आज भारत की ग्रोथ आठ प्रतिशत है। दुनिया में हम सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था में है। हम आने वाले दिनों में और भी रिफार्म लाएंगे। यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। छोटे व्यापारियों को इस दौरान टैक्स से छूट तो मिली है। उसकी टैक्स प्रक्रिया में भी कई सुधार किए गए है।
पीएम मोदी ने इस मौके पर शिक्षकों से कहा कि सरकार की आत्मनिर्भरता और स्वदेशी के मंत्र को घर-घर तक पहुंचाने के वह दूत बनें। उन्होंने इसे लेकर स्कूलों की असेंबली में चर्चा कराने और बच्चों को इससे जुड़े अभियान से जोड़ने का होमवर्क दिया। पीएम मोदी ने कहा वैसे तो वह सभी को होमवर्क देते है लेकिन आज आपका काम मैं कर रहा हूं। इस पर शिक्षकों ने जमकर ठहाके लगाए। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों को आनलाइन गेंमिंग को लेकर लाए गए कानून को लेकर भी जागरूक करने पर जोर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।