GST Reforms: शशि थरूर ने जीएसटी में सुधारों का किया समर्थन, कांग्रेस के स्टैंड पर क्या कहा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने कर सुधार करते हुए आम जनता को राहत दी है। जीएसटी सुधारों के बाद अब केवल दो टैक्स स्लैब होंगे। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इन सुधारों का स्वागत करते हुए इसे अधिक न्यायसंगत बताया है। थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी और यह सभी के लिए बेहतर होगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाली जीएसटी काउंसिल ने टैक्स सुधार करते हुए देश के आम लोगों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी सुधारों के बाद अब चार की जगह केवल दो स्लैब्स होंगे। इस बीच जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, हाल के दिनों में ही जीएसटी रिफॉर्म के माध्यम से केंद्र सरकार ने देशवासियों को एक बड़ी राहत दी है। इन सुधारों के बाद अब चार स्लैब्स की जगह सिर्फ पांच और 18 फीसदी के दो ही जीएसटी स्लैब्स होंगे। नए सुधार 22 सितंबर से लागू होने जा रहे हैं।
जीएसटी सुधारों पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया
इस बीच जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अब मुझे लगता है कि यह एक ज्यादा निष्पक्ष व्यवस्था है और हमें उम्मीद है कि यह सभी के लिए बेहतर होगी।
#WATCH | Thiruvananthapuram: On GST reforms, Congress MP Shashi Tharoor says, "...now I think it's a much fairer system and we hope it'll be much better for everyone."
— ANI (@ANI) September 8, 2025
"We in the Congress party have been asking for this for many years. I think our leaders have been flagging the… pic.twitter.com/jgDdMP8yZm
शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हम कई सालों से इसकी मांग कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे नेता चार दरों से कम से कम दो, या आदर्श रूप से एक, एक दिन करने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं, क्योंकि यह वास्तव में लोगों के साथ अन्याय है।
सभी के लिए बेहतर है ये व्यवस्था: थरूर
थरूर ने कहा कि जब चार दरें थीं, तो यह भ्रामक और कठिन था। लोग इससे खुश नहीं थे। इसलिए अब मुझे लगता है कि यह एक ज़्यादा निष्पक्ष व्यवस्था है और हमें उम्मीद है कि यह सभी के लिए बेहतर होगी। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।