Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नए साल पर आई खुशखबरी, भर गया सरकार का खजाना; GST कलेक्शन में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:00 PM (IST)

    नए साल के साथ बड़ी खुशखबरी भी सामने आई है। पिछले साल के आखिरी यानी दिसंबर महीने में जीएसटी का कलेक्शन काफी ज्यादा रहा जो साल 2023 के दिसंबर के महीने से करीब 7.3 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय ने आंकड़ो के मदद से ये जानकारी दी है। मंत्रालय के मुताबिक घरेलू स्तर पर जीएसटी की वसूली में 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

    Hero Image
    GST कलेक्शन में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी (फोटो- जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। गत दिसंबर माह में जीएसटी संग्रह 1,76,857 करोड़ रहा जो वर्ष 2023 के दिसंबर माह के मुकाबले 7.3 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2023 के दिसंबर में 1.65 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी संग्रह किया गया था। गत वर्ष के नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.82 लाख करोड़ किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिसंबर में भर गया सरकार का खजाना

    वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गत दिसंबर में सीजीएसटी के मद में 32,836 करोड़, एसजीएसटी के मद में 40,499 करोड़ तो आईजीएसटी के मद में 91,221 करोड़ रुपए वसूले गए। सेस के तहत 12,301 करोड़ रुपए वसूले गए।

    जीएसटी वसूली में बढ़ोत्तरी

    मंत्रालय के मुताबिक घरेलू स्तर पर जीएसटी की वसूली में 8.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही जबकि आयात के मद में जीएसटी वसूली में 3.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गत दिसंबर में 22,490 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया गया।

    जानिए कितना रहा जीएसटी कलेक्शन

    रिफंड के बाद दिसंबर में जीएसटी का शुद्ध राजस्व 1,54,366 करोड़ रुपए रहा जो दिसंबर 2023 के मुकाबले 3.3 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2023 के दिसंबर में जीएसटी का शुद्ध राजस्व 1,49,409 करोड़ रुपए था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-दिसंबर में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी दहाई अंक में रही।

    यह भी पढें: 

    नए साल में भारत को कई चुनौतियों से निपटना पड़ेगा, मुद्रास्फीति पर काबू पाना होगा: जानिए विशेषज्ञ क्या बोले

    REET 2025: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 15 जनवरी तक खुली रहेगी एप्लीकेशन विंडो, जल्द कर लें अप्लाई