Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy ने ईरानी जहाज से जब्त किया 200 किलो हेरोइन, पाकिस्तान स्थित ड्रग सिंडिकेट की खुली पोल

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 06:55 PM (IST)

    Indian Navy ने 29 सितंबर को मालदीव की राजधानी माले के दक्षिण पश्चिम में लगभग 500 समुद्री मील की दूरी पर ईरानी पोत से 200 किलोग्राम उच्च-गुणवत्ता हेरोइन बरामद की। साथ ही छह ईरानी चालक दल के सदस्यों को भी पकड़ा गया।

    Hero Image
    Indian Navy ने 200 किलोग्राम हेरोइन को ईरानी पोत से जब्त किया है।

    नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा हाई-प्रोफाइल ड्रग की तस्करी को रोकने के लिए चलाये जा रहे आपरेशन के बीच हाल ही में भारतीय नौसेना(INDIAN NAVY) ने 200 किलोग्राम 'उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन' को जब्त किया है। जिससे बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ है। भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​पाकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की तस्करी सिंडिकेट 'हाजी साली' ड्रग सिंडिकेट की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तानी नेटवर्क की ओर से हिंद महासागर क्षेत्र में काम कर रहे एक ईरानी पोत के सितंबर 2022 को इनपुट मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय नौसेना ने ईरानी पोत से 200 किलोग्राम हेरोइन बरामद की

    सुराग के आधार पर, भारतीय नौसेना ने 29 सितंबर को मालदीव की राजधानी माले के दक्षिण पश्चिम में लगभग 500 समुद्री मील की दूरी पर ईरानी पोत को रोका और 200 किलोग्राम 'उच्च-गुणवत्ता' हेरोइन बरामद की। छह ईरानी चालक दल के सदस्यों को भी पकड़ा गया था। यह जब्ती ईरानी पोत की सावधानीपूर्वक ट्रैकिंग और भारतीय नौसेना के साथ खुफिया सूचनाओं को समय पर साझा करने का परिणाम था।

    यह हालिया जब्ती पाकिस्तानी ड्रग सिंडिकेट द्वारा सीमा पार से नशीली दवाओं की तस्करी में वृद्धि का एक और उदाहरण है। 8 अक्टूबर को, गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते और भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के तट से एक पाकिस्तानी नाव से 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी।

    Video: Gujarat: Indian Coastguard और ATS ने 300 करोड़ की Heroin बरामद, 9 Pakistani तस्कर गिरफ्तार

    गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा, "यह पाया गया कि पाकिस्तान में रहने वाले एक बड़े ड्रग लॉर्ड मोहम्मद कादर ने यहां खेप भेजी थी। 2022 में, सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों के अनुसार, उच्च समुद्रों पर सात सफल मादक पदार्थों के विरोधी अभियानों में भारतीय और श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा संयुक्त अभियानों में कुल 1335 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।

    ये भी पढ़ें: लंबी दूरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भारतीय नौसेना का पहला ट्रेनिंग स्क्वाड्रन पहुंचा दुबई

    NIA Raid: तमिलनाडु में लिट्टे समर्थकों पर NIA की छापेमारी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद