NIA Raid: तमिलनाडु में लिट्टे समर्थकों पर NIA की छापेमारी, कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु में दो स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम के दो स्वघोषित-कट्टरपंथी समर्थकों की राज्य में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण नेताओं पर हमले की योजना के संबंध में यह कदम उठाया है।
नई दिल्ली, एजेंसी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तमिलनाडु में दो स्थानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (LTTE) के दो स्वघोषित-कट्टरपंथी समर्थकों की राज्य में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और महत्वपूर्ण नेताओं पर हमले की योजना के संबंध में यह कदम उठाया है। NIA की छापेमरी में कई आपत्तिजनक समान सहित दस्तावेज बरामद किए गए।
कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
NIA के प्रवक्ता ने कहा कि सलेम और शिवगंगा जिलों में शनिवार को छापेमारी की गई। इस दौरान श्रीलंका स्थित प्रतिबंधित आतंकी समूह लिट्टे से संबंधित हार्ड डिस्क जैसे डिजिटल उपकरण समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। अधिकारी ने कहा कि छापेमारी में लिट्टे पर किताबें, मारे जा चुके लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण समेत प्रतिबंधित संगठन के नेताओं की तस्वीरें, आपत्तिजनक दस्तावेज, चालान, गैरकानूनी हथियार बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री के लिए बिल, गोलियां और विस्फोटक सामग्री, जहर बनाने के लिए बीज और जंगल में जान बचाने वाली किट भी जब्त हुई हैं।
इंटरनेट के जरिए देता था अंजाम
प्रवक्ता ने कहा कि शुरू में 19 मई को तमिलनाडु के ओमालुर थाने में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद 25 जुलाई को NIA ने फिर से मामला दर्ज किया। दोनों नामजद इंटरनेट की मदद से गैरकानूनी हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक बनाने में संलिप्त थे।
NIA लगातार कर रही कार्रवाई
बता दें कि इससे पहले NIA ने PFI से संबंधित कई जगहों पर छापेमारी की थी, जिस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने PFI पर पांच साल का बैन लगाने का आदेश जारी किया था। मालूम हो कि NIA लगातार देश विरोधी तत्वों पर कार्रवाई कर रही है और इसका उदाहरण पिछले कुछ दिनों में सामने आ चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।