Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशिकला के पति ने की पन्नीरसेल्वम सरकार की तारीफ, कहा- हटाने का मतलब नहीं

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 11:28 AM (IST)

    एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला के पति ने कहा है कि पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में वर्तमान सरकार अच्छा कार्य कर रही है।

    शशिकला के पति ने की पन्नीरसेल्वम सरकार की तारीफ, कहा- हटाने का मतलब नहीं

    तंजावुर, तमिलनाडु (पीटीआई)। अन्नाद्रमुक पार्टी के नेताओं का एक गुट जहां पार्टी महासचिव वीके शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत कर रहा है, वहीं शशिकला के पति एम नटराजन का मत थोड़ा अलग है। नटराजन ने कहा है कि पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व में सरकार अच्छा कार्य कर रही है तो उन्हें हटाने की कोई जरूरत नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शशिकला के पति नटराजन ने कहा, " एक ऑब्जर्वर होने के नाते मुझे लगता है कि पन्नीरसेल्वम की अगुवाई में अच्छा शासन चल रहा है... इस बात की कोई जल्दबाजी नहीं है कि फिलहाल किसी भी तरह का बदलाव किया जाए।" नटराजन ने कहा कि शशिकला को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला एआईएडीएमके और पार्टी विधायक करेंगे।

    यह भी पढ़ें: जलीकट्टू पर अध्यादेश जारी करने की मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम ने की मांग

    उन्होंने आरोप लगाया कि भगवा ताकतें आर्यनों-द्रविड़ों को बांटने के प्रयास कर रही हैं, जिसमें वो कामयाब नहीं होंगे। नटराजन ने आरोप लगाया कि इस तरह की ताकतें तमिलनाडु जैसे शांतिपूर्ण राज्य में व्यवधान पैदा करने की कोशिशों में लगी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा एआईएडीएमके और इसकी सरकार में फूट डालने की कोशिश की गयी।

    अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के पी मुनुस्वामी द्वारा शशिकला के भाई दिवाकरन की आलोचना करने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि दिवाकरन का बचाव तो जयलिलता तक ने किया था।

    यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में मुफ्त धोती, साड़ी और साइकिल योजना लांच