Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभ के पद से जुड़ी सांसदों की अयोग्यता पर 65 साल पुराना कानून होगा खत्म, नया अधिनियम बनाएगी केंद्र सरकार

    केंद्र की मोदी सरकार 65 साल पुराना कानून निरस्त करने की तैयारी में है। यह कानून लाभ के पद पर रहने के कारण सांसदों को अयोग्य ठहराने का आधार बनता है। मगर वर्तमान जरूरतों के लिहाज से सरकार एक नया कानून इसकी जगह पर लाने की तैयारी में है। मोदी सरकार संसद (अयोग्यता निवारण) विधेयक 2024 का मसौदा पेश करेगी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 17 Nov 2024 09:58 PM (IST)
    Hero Image
    नया कानून बनाने की तैयारी में केंद्र सरकार।

    पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार 65 वर्ष पुराने उस कानून को खत्म करने की योजना बना रही है, जो लाभ का पद धारण करने की वजह से सांसदों को सदन की सदस्यता के अयोग्य बनाता है। उसकी जगह सरकार एक नया कानून लाने की योजना बना रही है जो वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप होगा। केंद्रीय कानून मंत्रालय के विधि विभाग ने 16वीं लोकसभा में कलराज मिश्रा की अध्यक्षता वाली लाभ के पद पर संयुक्त समिति की सिफारिशों के अनुसार 'संसद (अयोग्यता की रोकथाम) विधेयक, 2024' का मसौदा पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्तावित विधेयक में वर्तमान 'संसद (अयोग्यता की रोकथाम) विधेयक, 1959' की धारा-तीन को युक्तिसंगत बनाने और अनुसूची में दिए गए ऐस पदों की नकारात्मक सूची को खत्म करने का प्रविधान है जिसके धारक सदस्यता के अयोग्य हो जाएंगे। इसमें मौजूदा कानून और कुछ अन्य कानूनों के बीच टकराव को दूर करने का भी प्रस्ताव है, जिनमें अयोग्यता नहीं होने का स्पष्ट प्रविधान हैं।

    धारा चार को हटाने का प्रस्ताव

    मसौदा विधेयक में कुछ मामलों में अयोग्यता के ''अस्थायी निलंबन'' से संबंधित मौजूदा कानून की धारा-चार को हटाने का भी प्रस्ताव है। इसके स्थान पर केंद्र सरकार को अधिसूचना जारी करके अनुसूची में संशोधन करने का अधिकार दिया गया है। मसौदा विधेयक पर जनता की राय मांगते हुए विभाग ने याद दिलाया कि 'संसद (अयोग्यता की रोकथाम) अधिनियम, 1959' यह घोषणा करने के लिए बनाया गया था कि सरकार में लाभ के कुछ पद धारण करने वाले संसद की सदस्यता के अयोग्य नहीं होंगे। हालांकि, अधिनियम में उन पदों की सूची शामिल है, जिनके धारक अयोग्य नहीं ठहराए जाएंगे और उन पदों का भी जिक्र है, जिनके धारक अयोग्य करार दिए जाएंगे।

    समिति ने पेश की थी रिपोर्ट

    संसद ने समय-समय पर इस अधिनियम में संशोधन किए हैं। 16वीं लोकसभा के दौरान की संयुक्त संसदीय समिति ने इस कानून की व्यापक समीक्षा करने के बाद एक रिपोर्ट पेश की। समिति ने विधि मंत्रालय के वर्तमान कानून की अप्रचलित प्रविष्टियों को ध्यान में रखने की आवश्यकता पर बल दिया। इसकी एक प्रमुख सिफारिश यह थी कि 'लाभ के पद' शब्द को व्यापक तरीके से परिभाषित किया जाए।

    समिति ने यह भी सिफारिश की

    समिति ने सिफारिश की थी कि विभिन्न प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों जैसे स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, दीन दयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल्य योजना और अन्य कार्यक्रमों में नामित सदस्यों को अयोग्यता से बचाया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर बड़ी बैठक, महाराष्ट्र में चुनावी रैली रद कर दिल्ली लौटे अमित शाह; NPP ने सरकार से समर्थन लिया वापस

    यह भी पढ़ें: ड्रग्स तस्करों का चक्रव्यूह भेद रही है शाह की रणनीति, अब पाकिस्तानी सिंडिकेट को ध्वस्त करने की तैयारी