Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान दें! सरकार ने इन बच्चों के लिए सर्दी जुकाम रोधी दवाओं पर लगाई रोक; DCGI ने सभी राज्यों के दवा नियामको कों लिखा पत्र

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 10:16 PM (IST)

    केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कुछ फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन वाली सर्दी रोधी वाली कई दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। इस संबंध में भारत के औषधि महानियंत्रक राजीव रघुवंशी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियामकों को पत्र लिखा। इस मामले पर छह जून को विषय विशेषज्ञ समिति की बैठक में चर्चा हुई थी।

    Hero Image
    चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी जुकाम रोधी दवाओं पर रोक (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कुछ फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन वाली सर्दी रोधी वाली कई दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है।

    भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) राजीव रघुवंशी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के दवा नियामकों से क्लोरफेनिरामाइन मैलेट आईपी 2एमजी + फेनिलफ्राइन एचसीएल आईपी 5एमजी ड्रॉप/एमएल के फिक्स्ड ड्रग कॉम्बिनेशन (FDC) के निर्माताओं को दवा के लेबल और पैकिंग में यह चेतावनी का इस्तेमाल करने का निर्देश देने को कहा। जिसमें यह कहा गया FDC का इस्तेमाल चार साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र में क्या कुछ कहा गया?

    डीसीजीआई ने पत्र में कहा कि एफडीसी को प्रोफेसर कोकाटे समिति द्वारा तर्कसंगत घोषित किया गया था और इसकी सिफारिश के आधार पर इस कार्यालय ने 18 माह के नीतिगत निर्णय के तहत 17 जुलाई, 2015 को एफडीसी के निरंतर विनिर्माण और विपणन के लिए एनओसी जारी किया था। उन्होंने कहा,

    इसके बाद शिशुओं के लिए अस्वीकृत सर्दी-रोधी दवा फॉर्मूलेशन को बढ़ावा देने के संबंध में चिंताओं से अवगत कराया गया।

    इस मामले पर छह जून को आयोजित विषय विशेषज्ञ समिति (SEC- Pulmonary) की बैठक में विचार-विमर्श किया गया था।

    यह भी पढ़ें: अवैध फैक्ट्री में बनाई जा रही थी खुजली की फर्जी दवा, पुलिस ने भंडाफोड़ कर मालिक को दबोचा

    पत्र में कहा गया कि समिति ने सिफारिश की कि एफडीसी का उपयोग चार साल से कम उम्र के बच्चों में नहीं किया जाना चाहिए। ऐसे में कंपनियों को लेबल और पैकिंग पर इस संबंध में चेतावनी का उल्लेख करना चाहिए। पत्र में आगे सभी निर्माताओं को इससे संबंधित कदम उठाने का अनुरोध किया गया।

    यह भी पढ़ें: फार्मा की जगह बोर्ड पर लिख रखा था क्लिनिक... न डॉक्टर की वैध डिग्री और न फार्मासिस्ट फिर भी इलाज संग बेच रहे थे दवा; हुई कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner