Delhi Crime: अवैध फैक्ट्री में बनाई जा रही थी खुजली की फर्जी दवा, पुलिस ने भंडाफोड़ कर मालिक को दबोचा
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुलाबी बाग इलाके में स्थित एक फर्जी दवा बनानेवाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि फर्जी फैक्ट्री में खुजली की दवा Bentnovate-N बनाई जाता थी। यह फैक्ट्री गुलाबी बाग इंडस्ट्रियल इलाके में अवैध तरीके से चल रही थी।

पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुलाबी बाग इलाके में स्थित एक फर्जी दवा बनानेवाली कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि फर्जी फैक्ट्री में खुजली की दवा Bentnovate-N बनाई जाता थी। यह फैक्ट्री गुलाबी बाग इंडस्ट्रियल इलाके में अवैध तरीके से चल रही थी। अधिकारियों ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में मेडिकल उपकरण और जेल को बरामद किया गया है। मामले में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।