Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govind Mohan Home Secretary: 1989 बैच के सीनियर IAS अधिकारी गोविंद मोहन होंगे नये केंद्रीय गृह सचिव

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 14 Aug 2024 08:29 PM (IST)

    1989-सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार को नाम की पुष्टि की है। मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला की जगह लेंगे। बता दें कि अजय को अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था और वे लगभग आधे दशक तक इस पद पर रहे।

    Hero Image
    1989 बैच के सीनियर IAS अधिकारी गोविंद मोहन होंगे नये केंद्रीय गृह सचिव (Image: @secycultureGOI/X)

    एजेंसी, नई दिल्ली। Govind Mohan Home Secretary: गोविंद मोहन को अगला केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया हैं। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने बुधवार को मोहन के नाम की पुष्टि की है। गोविंद मोहन असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन 1989-सिक्किम कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। बता दें कि मोहन की नियुक्ति आने वाले दिनों में जम्मू और कश्मीर में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिक महत्व रखती है।

    कौन हैं गोविंद मोहन?

    मोहन ने बीएचयू-आईआईटी वाराणसी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। उन्होंने अक्टूबर 2021 से केंद्रीय संस्कृति सचिव के रूप में कार्य किया है। इससे पहले उन्होंने गृह मंत्रालय (एमएचए) में दो बार कार्य किया है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी मोहन अगस्त, 2017 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। उन्होंने मई से सितंबर 2018 तक गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और सितंबर 2018 से सितंबर 2021 तक अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया है।

    यह भी पढ़ें: Rahul Navin ED: 1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन होंगे प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक

    comedy show banner
    comedy show banner