Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Navin ED: 1993 बैच के IRS अधिकारी राहुल नवीन होंगे प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 14 Aug 2024 07:16 PM (IST)

    Rahul Navin ED Director राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) का निदेशक नियुक्त किया जाएगा। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन के नाम पर मुहर लगाई है। बता दें कि नवीन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी भी हैं।

    Hero Image
    IRS अधिकारी राहुल नवीन होंगे प्रवर्तन निदेशालय निदेशक (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। Rahul Navin ED Director: 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय का नया निदेशक बनाया गया। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन की नियुक्ति की पुष्टि की है। बता दें कि नवीन इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में विशेष निदेशक के रूप में काम कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 साल का रहेगा कार्यकाल

    राहुल की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। ये दो साल की अवधि तक और अगले आदेश जारी होने तक प्रभावी रहेगा। 

    कौन है राहुल नवीन?

    राहुल नवीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के 1993 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने 15 सितंबर, 2023 को जांच एजेंसी के कार्यवाहक निदेशक का पदभार संभाला। उन्होंने पिछले निदेशक संजय कुमार मिश्रा की जगह ली थी।प्रभारी निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, नवीन ने संजय मिश्रा के साथ मिलकर काम किया।

    देश में 120 से अधिक राजनीतिक नेताओं पर ED का शिकंजा

    जानकारी के लिए बता दें कि देश में 120 से अधिक राजनीतिक नेताओं की ईडी जांच कर रही है, जिनमें से करीब 95 प्रतिशत विपक्षी दलों से हैं। राजनीतिक नेताओं के खिलाफ अपनी जांच के लिए ईडी अक्सर विपक्षी नेताओं के निशाने पर रही है। 

    यह भी पढ़ें: ED Attacked in Bengal: बंगाल में होगा अब बड़ा एक्शन, कोलकाता पहुंचे ईडी डायरेक्टर राहुल नवीन; शाहजहां शेख पर जांच एजेंसी की नजर

    यह भी पढ़ें: ईडी डायरेक्टर राहुल नवीन समेत 11 अधिकारियों का पद हुआ अपग्रेड, PM मोदी की अध्यक्षता में नियुक्ति समिति ने लिया निर्णय