ट्रंप टैरिफ से प्रभावित बिजनेस के लिए पैकेज का होगा एलान, निर्मला सीतारमण ने बताया सरकार का प्लान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित भारतीय निर्यातकों के लिए सरकार एक समग्र पैकेज पर काम कर रही है। विभिन्न विभाग टैरिफ के प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 50% टैरिफ लगाया है जिससे कपड़ा रत्न आभूषण और अन्य क्षेत्रों पर असर पड़ने की संभावना है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अमेरिकी की ओर से भारतीय उत्पादों पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से प्रभावित निर्यातकों के लिए सरकार एक समग्र पैकेज पर काम कर रही है।
साथ ही भारतीय निर्यात पर टैरिफ के प्रभाव का आकलन करने के लिए कई विभागों के बीच संवाद चल रहा है। एक साक्षात्कार में सीतारमण ने बताया कि विभिन्न उद्योग संबंधित विभागों या मंत्रालयों के साथ प्रभाव साझा कर रहे हैं, क्योंकि टैरिफ का दूसरा भाग (25 प्रतिशत) 27 अगस्त से लागू हो गया है।
भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा
उन्होंने कहा कि हम उनके इनपुट प्राप्त कर रहे हैं। कुछ ऐसा किया जा रहा है जिससे उन निर्यातकों की मदद की जा सके जो 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ से प्रभावित हुए हैं। जब तक हमें आकलन नहीं मिल जाता, हम यह कैसे मान सकते हैं कि प्रभाव कितना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ में शामिल हैं। इसमें रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का जुर्माना भी शामिल है। इस शुल्क से भारत के कपड़ा व वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, झींगा, चमड़ा और जूते, पशु उत्पाद, रसायन, तथा विद्युत एवं यांत्रिक मशीनरी उत्पादों के प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
फार्मा, ऊर्जा उत्पाद और इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे क्षेत्र इन शुल्कों के दायरे से बाहर हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत के 437.42 अरब डॉलर के कुल वस्तु निर्यात में अमेरिका की की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- कानपुर के उद्यमियों और मंत्री राकेश सचान के बीच उद्यम संवाद, ट्रैरिफ लड़ाई में राहत की बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।