नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि राजनीतिक दलों के वित्तीय प्रबंधन को विनियमित करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेण रिजीजू ने लोकसभा में 'क्या सरकार के पास राजनीतिक दलों के वित्त को विनियमित करने का प्रस्ताव है' प्रश्न के जवाब में यह बात कही।
चुनाव सुधार के लिए उठाए गए हैं कदम
केंद्रीय मंत्री ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि सरकार ने समय-समय पर देश में चुनाव सुधार के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वित्त को लेकर विनियमित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
चुनाव सुधार प्रक्रिया निरंतर जारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। देश में मौजूदा चुनावी प्रथाओं में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग के विभिन्न प्रस्तावों की जांच की है और समय समय पर जरूरत के मुताबिक, संशोधित अधिनियमों को लागू करती रही है।