Gold Price Hike: सोने की कीमत अभी नहीं होगी कम, रिपोर्ट में बड़ा दावा; जानिए कितना बढ़ेगा रेट
आने वाले दिनों में सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है। दरअसल बोफा ग्लोबल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर गैर वाणिज्यिक खरीद में 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है तो आने वाले समय में सोने की कीमतों में 3500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं। खुदरा निवेशक भी सोने की मांग को बढ़ाने में भूमिका निभा रहे हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। बोफा ग्लोबल रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर गैर वाणिज्यिक खरीद में 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है, तो अगले 18 महीनों में सोने की कीमतें संभावित रूप से 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर निवेश की मांग में सिर्फ एक प्रतिशत की वृद्धि होती है तो 2025 में सोना औसतन 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट ने उन कारकों पर भी प्रकाश डाला, जो इस मांग को बढ़ा सकते हैं। इसमें एक प्रमुख योगदानकर्ता चीन का बीमा उद्योग है, जो अपनी संपत्ति का एक प्रतिशत तक सोने में निवेश कर सकता है। यह राशि कुल वार्षिक सोने के बाजार के लगभग छह प्रतिशत के बराबर होगी।
सोने के भंडार को 30 प्रतिशत बढ़ाने की कोशिश
इसके अलावा, दुनियाभर के केंद्रीय बैंक, जो वर्तमान में अपने भंडार का लगभग 10 प्रतिशत सोने में रखते हैं, अपने पोर्टफोलियो को और अधिक कुशल बनाने के लिए अपने सोने के भंडार को 30 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ा सकते हैं। यदि केंद्रीय बैंक ऐसी रणनीति अपनाते हैं, तो इससे कीमती धातु की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।
खुदरा निवेशक बढ़ा रहे सोने की मांग
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि खुदरा निवेशक भी सोने की मांग को बढ़ाने में भूमिका निभा रहे हैं। अमेरिका, यूरोप और एशिया में भौतिक रूप से समर्थित सोने के एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों में साल-दर-साल चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पता चलता है कि अधिक व्यक्तिगत निवेशक सोने में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं।
सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी के संकेत
रिपोर्ट में सोने की कीमतों को समर्थन देने वाला एक अन्य प्रमुख कारक ट्रंप प्रशासन के तहत अमेरिकी व्यापार नीतियों की अनिश्चितता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापार नीतियों पर चिंताओं के कारण डॉलर कमजोर हो सकता है, जिससे निकट भविष्य में सोने की कीमतें और बढ़ सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।