Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक क्लिक से एक्सेस कर सकेंगे सरकारी डेटा, सरकार ने लॉन्च किया GOI Stats एप; जानिए कैसे करेगा काम

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 11:32 PM (IST)

    सरकार ने जीओआई स्टैट्स मोबाइल एप लॉन्च किया है जिससे आधिकारिक डेटा आसानी से उपलब्ध होगा। यह एंड्रायड एप गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में मिलेगा और जल्द ही आईओएस वर्जन भी आएगा। सांख्यिकी दिवस 2025 पर एनएसओ ने इसे लॉन्च किया। इस एप से जीडीपी महंगाई और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण डेटा मिलेंगे।

    Hero Image
    एप एंड्रायड मोबाइल एप गूगल प्लेस्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    आईएएनएस, नई दिल्ली। अब सरकारी डाटा कहीं से भी, कभी भी मोबाइल पर आसानी से मिल सकेगा। डाटा के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। कुछ क्लिक कर आपको सारा डाटा मिल सकेगा। सरकार ने रविवार को जीओआई स्टैट्स मोबाइल एप लांच कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके जरिये कुछ ही पलों में आसानी से आधिकारिक डाटा प्राप्त कर सकेंगे। यह एंड्रायड मोबाइल एप गूगल प्लेस्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है। आईओएस वर्जन जल्द ही जारी किया जाएगा। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसओ) ने सांख्यिकी दिवस 2025 पर यह मोबाइल एप्लिकेशन लांच किया।

    आधिकारिक डाटा को सुलभ करने का प्रयास

    यह पहल सभी नागरिकों के लिए आधिकारिक डाटा को सुलभ और यूजर अनुकूल बनाने की भारत की प्रतिबद्धता में मील का पत्थर है। यह एप सर्वव्यापी डाटा इकोसिस्टम बनाने के एनएसओ के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस एप में इंटरैक्टिव 'की ट्रेंड्स या मुख्य रुझान' डैशबोर्ड है जो जीडीपी, महंगाई, रोजगार के डाटा सहित महत्वपूर्ण सामाजिक-आर्थिक संकेतकों को प्रदर्शित करता है।

    यूजर्स 'प्रोडक्ट्स' सेक्शन के माध्यम से एनएसओ के डाटाबेस से डाटा प्राप्त कर सकेंगे। इनता ही नहीं इसमें डाउनलोड की भी सुविधा है। उन्नत फिल्टरिंग, सर्च और मोबाइल-अनुकूलित डाटा तालिकाएं भी सहज उपलब्ध हैं।एप में क्यूरेटेड इन्फोग्राफिक्स सेक्शन शामिल है। इसमें जटिल आंकड़ों को सरलता से समझाया गया है।

    प्रासंगिक स्पष्टीकरण के साथ चार्ट और ग्राफ, डाटा साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए शेयरिंग सुविधाओं के साथ ही पारदर्शिता और विश्वास के सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रत्येक विजुअलाइजेशन के लिए डाटा के स्त्रोत की भी जानकारी होगी। इसके साथ ही पब्लिकेशन सेक्शन में यूजर्स डाटा को डाउनलोड भी कर सकेंगे। एप में निरंतर सुधार के लिए फीडबैक तंत्र, यूजर्स के अनुकूल इंटरफेस और 'हमसे संपर्क करें' सेक्शन एप की प्रमुख विशेषताएं हैं।

    यह भी पढ़ें: Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, डेटा चोरी और हैकिंग का खतरा बढ़ा