Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी, डेटा चोरी और हैकिंग का खतरा बढ़ा

    Updated: Sun, 16 Mar 2025 05:01 PM (IST)

    सरकारी एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने Google Chrome में कई बग्स को लेकर जानकारी शेयर की है। इस बग के चलते लैपटॉप या डेस्कटॉप यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। यानी विंडोज (Windows) मैक (Mac) और लाइनेक्स (Linux) यूजर्स इस बग के चलते प्रभावित हो सकते हैं। इसका फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के कंप्यूटर से छेड़छाड़ करने के साथ संवेदनशील डेटा भी चुरा सकते हैं।

    Hero Image
    Google Chrome का वर्जन कैसे चेक करें?

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल क्रोम यूजर्स के लिए सरकार ने चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने Google Chrome में कई बग्स को लेकर जानकारी शेयर की है। इन बग्स के चलते हैकर यूजर्स के कंप्यूटर में रिमोटल एक्सेस लेकर कोई भी प्रोग्राम चालू कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके डेटा से छेड़छाड़ और संवेदनशील डेटा भी चुरा रहे हैं। इसके साथ ही हैकर्स इसकी मदद से सिस्टम को क्रैश यानी DoS अटैक भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन्हें है खतरा

    CERT-In ने बताया कि Google Chrome के इस बग के चलते लैपटॉप या डेस्कटॉप यूजर्स प्रभावित हो सकते हैं। यानी विंडोज (Windows), मैक (Mac) और लाइनेक्स (Linux) यूजर्स इस बग के चलते प्रभावित हो सकते हैं। Windows और Mac यूजर्स जो अपने डिवाइस में Google Chrome वर्जन 134.0.6998.88/.89 या उससे पहले के वर्जन यूज कर रहे हैं तो वे इससे प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ Linux ऑपरेटिंग सिस्टम में Google Chrome वर्जन 134.0.6998.88 से पहले के वर्जन यूज करने वाले यूजर्स को खतरा है।

    Google Chrome का वर्जन कैसे चेक करें?

    Google Chrome का वर्जन जानने के लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर खोलना है। अब आपको ब्राउजर के दाईं ओर ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें। यहां आपको सेटिंग (Settings) ऑप्शन में टैप करना है। नीचे स्क्रॉल करने पर आपके हेल्प (Help) पर जाना है। यहां आपको About Google Chrome पर क्लिक करना है। अब आपकी डिस्प्ले पर नया मौजूदा Chrome का वर्जन दिख जाएगा।

    Google Chrome को अपडेट कैसे करें?

    CERT-In का कहना है कि गूगल के इस बग से बचने के लिए यूजर्स को तुरंत अपने वेबब्राउजर के क्रोम वर्जन को अपडेट करना होगा। इसके लिए यूजर्स को अपने वेब ब्राउजर के वर्जन चेक करना है। इसके लिए उन्हें पर बताए About Google Chrome टैब पर क्लिक करना है। इसके बाद क्रोम खुद ही लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर लेगा। अपडेट इंस्टॉल हो जाने के बाद ब्राउजर को रिस्टार्ट करना होगा।

    क्या अपडेट करना जरूरी है?

    गूगल क्रोम में मौजूद इन बग का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स का डेटा चोरी कर सकते हैं। इसके साथ ही वे पूरा सिस्टम हैक कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि यूजर्स को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल Google Chrome को अपडेट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: Smartphone Under Rs 20000: कैमरा और परफॉर्मेंस के मामले में बेस्ट स्मारटफोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर