गोवा में पार्किंग विवाद के बाद यूपी की जज ने कराई FIR, रेस्तरां कर्मचारियों पर छेड़खानी और बदसलूकी का आरोप
गोवा के अंजुना बीच पर पार्किंग विवाद को लेकर यूपी की जज दीपांशी चौधरी और उनके पति ने एक रेस्तरां के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें दुर्व्यवहार धक्का देने और धमकाने के आरोप शामिल हैं। रेस्तरां मालिक ने भी जज और उनके पति के खिलाफ अपने कर्मचारियों से दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गोवा में अंजुना बीच पर पार्किंग विवाद को लेकर यूपी की जज दीपांशी चौधरी और उनके पति ने रेस्तरां कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रेस्तरां के मालिक ने भी जज और उनके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दोनों प्राथमिकी शुक्रवार देर रात दर्ज की गईं। अधिकारी ने बताया, उत्तर प्रदेश की सिविल जज दीपांशी चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान अंजुना बीच स्थित रेस्तरां के कर्मचारियों ने उनके और उनके पति के साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें धक्का दिया और धमकाया।
स्टाफ ने उनसे छेड़खानी की। जज और उनके पति को रेस्तरां से बाहर निकाल दिया। अधिकारी ने बताया, रेस्तरां के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रेस्तरां के मालिक समर्थ सिंघल ने बाद में दीपांशी चौधरी और उनके पति नितिन लाल के खिलाफ अपने कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पिता को गाली देने पर भाइयों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पार्किंग में दो दोस्तों की कर दी हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।