Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में समंदर के किनारे ब्रिटिश लड़की की रेप के बाद की गई थी हत्या, 8 साल बाद मिला इंसाफ

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 01:35 PM (IST)

    गोवा में 2017 में एक शर्मनाक घटना घटी थी जहां भारत घुमने आई एक आयरिश-ब्रिटिश महिला के साथ गोवा के ही रहने वाले विकट भगत ने पहले रेप किया और फिर पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी थी। कोर्ट ने अब दोषी को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मृतका के परिवार वालों ने सभी का आभार जताया है।

    Hero Image
    गोवा की अदालत ने बलात्कार और हत्या के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा(फाइल फोटो)

    पीटीआई, पणजी। गोवा की एक अदालत ने 2017 में आयरिश-ब्रिटिश महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के लिए सोमवार को 31 वर्षीय स्थानीय निवासी आरोपी को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

    अदालत ने शुक्रवार को आरोपी विकट भगत को 28 वर्षीय पर्यटक के साथ बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराया था, जिसका शव 14 मार्च, 2017 को दक्षिण गोवा के कैनाकोना गांव के एक जंगली इलाके में मिला था।

    दोषी को दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी

    जिला एवं सत्र न्यायाधीश क्षमा जोशी ने सोमवार को भगत को कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई और बलात्कार और हत्या के लिए 25,000 रुपये और सबूत नष्ट करने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।

    पीड़ित मां का पक्ष रखने वाले वकील विक्रम वर्मा ने कहा, दोषी को सबूत नष्ट करने के लिए दो साल अतिरिक्त कैद भी भुगतनी होगी, अदालत ने फैसला सुनाया कि दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।

    मृतका के परिवार वालों ने लोगों का जताया आभार

    शुक्रवार को फैसले के बाद मृतका के परिवार के सदस्यों ने एक मीडिया बयान भी जारी किया, जिसे उनके प्रतिनिधि ने पढ़ा। इसमें कहा गया है, "मृतका के परिवार और दोस्तों के रूप में न्याय के लिए हमारी लड़ाई में शामिल सभी लोगों के बहुत आभारी हैं। सभी ने उसे अपनी बेटी की तरह माना है और उसके लिए काफी संघर्ष किया है।"

    परिवार ने कहा कि वे आभारी थे कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और भगत को दोषी पाया गया। मामले की जांच करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर फिलोमेना कोस्टा ने कहा कि सावधानीपूर्वक की गई जांच के परिणामस्वरूप सजा हुई है। उन्होंने कहा कि वह फैसले से बेहद खुश हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में नग्न अवस्था में पड़ा मिला था शव

    गोवा पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र के अनुसार, नॉर्थवेस्ट आयरलैंड के डोनेगल की रहने वाली महिला मार्च 2017 में गोवा की यात्रा पर थीं, जब भगत ने उससे दोस्ती की।

    उसके साथ एक शाम बिताने के बाद उसने उसकी हत्या कर दी। इसमें कहा गया है कि महिला पर पत्थर से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव खून से लथपथ, बिना कपड़ों के, सिर और चेहरे पर चोट के निशान के साथ पड़ा मिला था।

    गोवा के पूर्व विधायक की मामूली बात पर हत्या, कार से टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर ने किए ताबड़तोड़ वार