Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोवा के पूर्व विधायक की मामूली बात पर हत्या, कार से टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर ने किए ताबड़तोड़ वार

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 11:10 AM (IST)

    कर्नाटक के बेलगावी में गोवा के पूर्व विधायक की ऑटो ड्राइवर के हमले के बाद मौत हो गई। पूर्व विधायक लावू मामलातदार अपनी कार से जा रहे थे तभी ऑटो से उनकी कार की टक्कर हो गई। इस घटना के बाद ऑटो ड्राइवर ने गाड़ी का पीछा करके पूर्व विधायक पर हमला कर दिया जिसके बाद वो होटल की सीढ़ियों से गिर पड़े। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया।

    Hero Image
    गोवा के पूर्व विधायक की कर्नाटक में हुई मौत ( फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेलगावी में किसी काम के सिलसिले से पहुंचे गोवा के पूर्व विधायक की शनिवार को ऑटो चालक के कथित हमले के बाद मौद हो गई। पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉज के बाहर ऑटो चालक ने किया प्रहार

    जानकारी के मुताबिक, गोवा के पूर्व विधायक की कार खादेबाजार के पास एक ऑटो से टकरा गई। पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता लावू मामलातदार अपनी कार से श्रीनिवास लॉज की तरफ जा रहे थे जब यह घटना घटी थी। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने उनकी कार का पीछा किया और लॉज के सामने पूर्व विधायक पर हमला कर दिया।

    कर्नाटक पुलिस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मामलातदार और ऑटो चालक के बीच बहस हो गई थी। अधिकारी ने लॉज के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए बताया कि बहस के दौरान ऑटो चालक ने पूर्व विधायक पर एक के बाद एक कई प्रहार किए।

    सीसीटीवी में दिखा खौफनाक मंजर

    अधिकारी ने बताया कि, इस हमले के बाद मामलातदार एक होटल गए, जहां वह सीढ़ियों से गिर गए। जब उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, तो अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि, घटना का पूरा दृश्य लॉज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

    बता दें, लावू मामलातदार 2012 से लेकर 2017 के बीच महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) से गोवा विधानसभा के सदस्य थे। साल 2022 में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था और 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मडकाई निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी।

    गोवा से मुफ्त में महाकुंभ जा सकेंगे श्रद्धालु, CM ने स्‍पेशल ट्रेन को क‍िया रवाना; यहां जानें बुक‍िंग प्रोसेस