Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Go First: गो फर्स्ट की 31 अगस्त 2023 तक उड़ानें रद्द, परिचालन कारणों को बताई वजह

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Mon, 28 Aug 2023 11:00 AM (IST)

    गो फर्स्ट एयरलाइंस ने परिचालन कारणों से 31 अगस्त 2023 तक अपनी उड़ानें को रद्द कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन कारणों से 31 अगस्त 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

    Hero Image
    गो फर्स्ट की 31 अगस्त 2023 तक उड़ानें रद्द (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गो फर्स्ट एयरलाइंस ने परिचालन कारणों से 31 अगस्त 2023 तक अपनी उड़ानें को रद्द कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी करके ये जानकारी दी है। गो फर्स्ट ने जारी किए गए बयान में कहा, "हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि परिचालन कारणों से 31 अगस्त 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने के कारण हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने आगे कहा, "हम स्वीकार करते हैं कि उड़ानें कैंसिल होने से आपकी यात्रा योजनाएं बाधित हो सकती हैं और हम हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने इसके तत्काल समाधान और परिचालन के के लिए एक आवेदन दायर किया है। हम जल्द ही फिर से बुकिंग शुरू कर सकेंगे। हम आपके धैर्य के लिए धन्यवाद देते हैं।"

    कंपनी ने दिवालियापन के लिए याचिका दायर की

    बता दें कि इससे पहले गो फर्स्ट ने 2 मई को अपनी उड़ानें रद्द कर दीं और राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) के सामने स्वैच्छिक दिवालियापन के लिए याचिका दायर की थी। गो फर्स्ट ने कहा था कि अमेरिका की इंजन निर्माता कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी गो फर्स्ट को समय पर इंजन मुहैया नहीं कर रहा है।

    डीजीसीए ने गो फर्स्ट को सशर्त अनुमति दी है

    वहीं, डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरलाइन को अपना परिचालन फिर से शुरू करने की सशर्त अनुमति दी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा था कि गो फर्स्ट अंतरिम फंडिंग की उपलब्धता और नियामक द्वारा उड़ान कार्यक्रम की मंजूरी पर निर्धारित उड़ान संचालन फिर से शुरू कर सकता है। डीजीसीए ने 15 विमानों के साथ में राजाना 114 उड़ानों के संचालन की अनुमति दी थी।